मीका और दलेर मेहंदी ने मां चिंतपूर्णी के दर पर नवाया शीश, कहा- दर्शन कर मिली आत्मिक शांति - चिंतपूर्णी मंदिर पहुंचे मीका सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
ऊना: हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी मंदिर (Chintpurni Temple in una) में बुधवार को पंजाबी व बॉलीवुड गायक दलेर मेहंदी (Daler Mehndi visit Chintpurni Temple) व गायक मीका सिंह (Mika Singh visit Chintpurni Temple) ने अपने परिवार के साथ माता की पावन पिंडी के दर्शन कर पूजा अर्चना की. मंदिर के पुजारी नभ कालिया ने उनकी विधिवत पूजा-अर्चना कराई. दलेर मेहंदी और मीका सिंह ने कहा कि मां चिंतपूर्णी के दर्शन करके उन्हें आत्मिक शांति मिली. इस दौरान उनके प्रशंसकों ने उनके साथ सेल्फियां ली. दर्शन करने के बाद चिंतपूर्णी मंदिर के अतिरिक्त मंदिर अधिकारी अशोक डोगरा ने माता की चुनरी उन्हें भेंट की.