डलहौजी में धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व - डलहौजी में धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व
🎬 Watch Now: Feature Video
डलहौजी: बुराई पर अच्छाई का प्रतीक और असत्य पर सत्य की जीत दशहरा का त्योहार डलहौजी कैंट में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. Dussehra celebrated in Dalhousie कार्यक्रम में रामलीला नाटक क्लब के कलाकारों ने राम और रावण युद्ध की प्रस्तुती दी. जिसमें मुख्य आकर्षण रावण दरबार में अंगद संवाद रहा जिसकी लोगों ने खूब प्रशंसा की. वहीं, दशहरा पर्व के अवसर पर बच्चों का धार्मिक प्रश्नोतरी और खेल कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. जिसके बाद रावण दहन किया गया. इस दौरान विधायक आशा कुमारी ने शामिल होकर उन्होंने सभी को विजयादशमी की बधाई दी. MLA Asha Kumari in Dussehra.