VIDEO: देव धुनों से सराबोर हुआ जिला कुल्लू - देव परंपराओं का पालन
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13412132-1026-13412132-1634749659650.jpg)
कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में जहां अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं, रोजाना देव परंपराओं का भी पालन किया जा रहा है. भगवान रघुनाथ का जहां रोजाना नया श्रृंगार किया जा रहा है तो वहीं, शाम के समय भगवान नरसिंह की जलेब धूमधाम से निकाली जा रही है. भगवान नरसिंह की जलेब में रोजाना शाम के समय राजा की चांननी से शुरू होते हुए पूरे कुल्लू शहर की परिक्रमा करती है. जलेब में पालकी पर भगवान रघुनाथ के छड़ी बरदार महेश्वर सिंह के साथ घाटी के अन्य देवी देवता भी शामिल होते हैं. खास बात यह है कि हर दिन जिले में घाटी के अलग-अलग इलाकों से आए हुए देवी देवता भाग लेते हैं. ढोल नगाड़ों की धुन पर देवताओं के हारियान झूमते नाचते गाते हुए इस जिले की परिक्रमा को पूरी करते हैं. इस परंपरा को कुछ लोग जहां हैरतअंगेज बताते हैं वहीं, कुल्लू घाटी के कुछ लोग इसे सांस्कृतिक धरोहर बताकर इसे अपना गौरव मानते हैं.