केक कारोबार पर कोरोना की मार, 50 प्रतिशत कम हुई डिमांड - Specail story on Bakery business
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-10069667-thumbnail-3x2-dg.jpg)
बेकर्स मालिकों का कहना है कि इस साल कोरोना महामारी के कारण लोगों के कम ऑडर्र आ रहे हैं. जो भी ऑडर्र आ रहे हैं वो ऑनलाइन आ रहे हैं, जिस वजह से बीते साल के मुकाबले केक डिमांड में 50 प्रतिशत की कमी आई है.