विश्व पर्यटन दिवस: शिमला से शुरू हुई थी टूर एंड ट्रेवल पैकेज की शुरूआत करने वाली ये कंपनी, 178 साल बाद हुई दिवालिया - विश्व पर्यटन दिवस
🎬 Watch Now: Feature Video
आज विश्व पर्यटन दिवस पर हम आपकों बताएंगे कि कैसे 178 साल पहले विश्व भर में अपनी पहचान बनाने वाली टूर एंड ट्रैवल कंपनी थॉमस कुक इंडिया की शुरूआत शिमला से हुई. दुनिया घूमने की चाह रखने वालों के लिए ये क्रांति थी. मतलब अब घर से बाहर घूमने निकलों तो रहने खाने पीने की चिंता की कोई जरूरत नहीं बस पैसा फेंकों दुनिया देखो.