भारत के 'शेर' के डर से पीठ दिखाकर भागे थे घुसपैठिए, 'ये दिल मांगे मोर' ने जवानों में भरा था जोश - सौरभ कालिया
🎬 Watch Now: Feature Video
आज के ही दिन वीर योद्धा ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था. हिमाचल में जन्मे शहीद कै. विक्रम बत्रा के नाम से कौन वाकिफ नहीं है. कैप्टन बत्रा भारतीय सेना के ताज में जड़े बेमिसाल नगीनों में से एक हैं. 7 जुलाई 1999 को कै. बत्रा ने देश के लिए शहादत दी और उन्होंने आखिरी सांस तक देश की रक्षा करते हुए दुश्मनों को खदेड़कर बाहर किया.