अनछुआ हिमाचल: हजारों लोगों की आस्था का केंद्र है बाहारा, प्रशासन की बेरुखी से नहीं आई 'बहार'
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरमौर के पोका क्षेत्र का बाहारा तीर्थ स्थल बेहद खूबसूरत है. मान्यता है कि मंदिर परिसर में बनी बावड़ियों में पांव रखते ही 12 तीर्थों के दर्शन का पुण्य मिल जाता है. इस तीर्थ स्थल का वर्णन पुराणों में भी किया गया है. बताया जाता है कि मंदिर परिसर में बनी बावड़ियों में साल भर पानी रहता है. सबसे अद्भुत बात है कि बावड़ियों में पानी की मात्रा न तो कभी कम होती है या न ही कभी बढ़ती है.