मां ज्वालामुखी के दर पहुंचे उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ - विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने मां ज्वालामुखी की विधि पूर्वक पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया. उन्होंने ज्वालामुखी के भरौली गांव में भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रविंद्र सिंह रवि की चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद मां ज्वालामुखी के दरबार में हाजिरी लगाई और गोरख डिब्बी मंदिर में भी माथा टेका. इस मौके पर उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला उत्तर प्रदेश से संवाद और संबंध बनता है, क्योंकि गुरु गोरखनाथ ने इसी क्षेत्र में साधना की थी और यहीं से वे गोरखपुर उत्तर प्रदेश गए थे. वे कई बार ज्वालामुखी मंदिर में आ चुके हैं और मां का आशीर्वाद ले चुके हैं. उन्होंने कहा कि कांगड़ा का गोरखपुर से बड़ा पुराना नाता रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST