Sawan 2023: हिमाचल में सावन का पहला सोमवार, भूतनाथ मंदिर में 12 दिन बाद शुरू होता है श्रावण मास, सुबह से लगा भक्तों का तांता - हिमाचल प्रदेश
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडी: देशभर में सावन के महीने की धूम है. भक्त भोले बाबा के की भक्ति के रंग में रंगे हुए हैं. शिव मंदिरों में हर-हर महादेव के नारे गूंज रहे हैं. जहां देशभर में 4 जुलाई से सावन का महीना मनाया जा रहा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में 16 जुलाई से श्रावण मास शुरू हुआ है. हिमाचल में सूर्य संक्रांति के साथ श्रावण मास मनाया जाता है. मंडी जिले के ऐतिहासिक बाबा भूतनाथ मंदिर में 12 दिन बाद श्रावण मास शुरू होता है. आज हिमाचल में श्रावण मास का पहला सोमवार है और बाबा भूतनाथ मंदिर में सुबह 4 बजे से ही शिव भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है. प्रदेश भर के शिव मंदिर में भोले बाबा को जल अर्पित करने और बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए भक्त सुबह से मंदिरों के बाहर खड़े हैं.