सावधान! किन्नौर में पहाड़ों से गिर रहे हैं बड़े-बड़े पत्थर, जिला प्रशासन ने की ये अपील
🎬 Watch Now: Feature Video
किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर के पूह समीप NH-5 पर बड़े-बड़े पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है. ऐसे में गाड़ियों की आवाजाही में भी खतरा बना हुआ है. यह सिलसिला केवल पूह नहीं बल्कि पोवारी से लेकर कई अन्य क्षेत्रों मे भी शुरू होने की सूचना है. ऐसे में प्रशासन ने पर्यटकों व जिले के लोगों को बारिश के दौरान सफर न करने की सलाह भी दी है. वहीं, डीसी किन्नौर तोरुल एस रवीश की तरफ से भी कहा गया है कि खराब मौसम के चलते किन्नौर में बहुत ज्यादा बारिश हो रही है. जिस कारण सड़कों में पत्थर गिरने और भूस्खलन की संभावना बनी हुई है. ऐसे में सभी से उन्होंने निवेदन किया है कि जब तक बहुत जरुरी ना हो तब तक बेवजह का सफर ना करें और नदी नालों के समीप ना जाएं. अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें. उन्होंने किसी भी प्रकार के दुर्घटना होने पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण किन्नौर के हेल्प लाइन नंबर- 1077, 01786223151, 52, 53, 54, 55, Mob. No 8580819827, 9459457587 पर कॉल करके सूचित करने का भी आग्रह किया है.