किन्नौर: योग दिवस की तैयारी में ITBP के जवान कर रहे योगाभ्यास, लोगों को भी दे रहे हैं फिट रहने का मंत्र - yoga at high altitude in kinnaur
🎬 Watch Now: Feature Video
किन्नौर: आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) है. जिसे लेकर इन दिनों तैयारियां जोरों पर हैं. किन्नौर में चीन से लगते इलाकों में इन दिनों भी कड़ाके की ठंड है और मौसम खराब है. जहां अपनी सेवाएं देने के साथ आईटीबीपी के जवान अपनी ड्यूटी के साथ योगाभ्यास भी (ITBP jawans practice yoga) कर रहे हैं. आईटीबीपी के जवान मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग कर भी रहे हैं और लोगों को भी योग के लाभ बता रहे हैं. माइनस तापमान में फिट रहने के लिए खुद तो योग करते ही हैं लोगों को भी योग दिवस के मौके पर योग को अपनाने का संदेश दे रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST