ऊना: जिला ऊना में युवा कांग्रेस ने मंगलवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और अवैध खनन को लेकर रोष रैली निकाली. युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मुनीष ठाकुर की अगुवाई में युंका कार्यकर्ताओं ने डीसी ऊना के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा.
युंका अध्यक्ष मुनीष ठाकुर ने कहा कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले हिमाचल के युवाओं से रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन आज युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या का आंकड़ा साढ़े तेहरा लाख से ज्यादा पहुंच चुका है. साथ ही कहा कि उद्योगों से युवाओं का रोजगार छीना जा रहा है.
मुनीष ठाकुर ने कहा कि ऊना जिला में सरेआम अवैध खनन चल रहा है. इसमें सरकार और भाजपा के बड़े नेता सरेआम संलिप्त हैं. इस अवैध खनन के कारण जिला के क्षेत्र में लोगों की जान को खतरा बन रहा है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन के कारण स्वां नदी तटीकरण योजना को भी खतरा बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें: विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ऊना के युवक से ठगी, पुलिस ने पंजाब से पकड़ा आरोपी