ऊना: पुलिस थाना बगाणा के गांव अम्बेहडा धीरज में एक महिला ने अपने देवर के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार आशा देवी पत्नी देस राज ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर कहा कि उसके देवर होशयार सिंह ने 6 सितंबर को गाली गलोच की और उसके ऊपर ईंट से हमला कर दिया. परिजनों ने महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए ऊना अस्पताल पहुंचाया. जहां पर महिला का उपचार चल रहा है. पुलिस द्वारा महिला का मेडिकल करवाया गया है.
ये भी पढ़ें- डीसी ऊना को बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ अभियान के लिए किया सम्मानित, CM ने दिया प्रशस्ति पत्र
बता दें कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 325, 323, 504 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की और कहा कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.