ऊना: जिला ऊना के रक्कड़ में एक महिला की अपने ही घर में संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने पर सनसनी फैल गई. महिला अपने बच्चों सहित किराए के मकान में रहती थी, लेकिन मंगलवार सुबह महिला घर में संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई.
इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला की लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि यह हत्या है या आत्महत्या. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
एएसपी ऊना विनोद कुमार ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों ने मौके का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच के आधार पर यह पता नहीं चल पाया है कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का. एएसपी ऊना ने बताया कि मृतिका की उम्र 41 साल है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस कार्रवाई कर पाएगी.