ETV Bharat / state

अनुराग की ताजपोशी से बढ़ा हिमाचलियों का सम्मान, पंचायती राज मंत्री ने जताया प्रधानमंत्री का आभार - ऊना

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मंत्री पद मिलने के बाद अनुराग ठाकुर के पहली बार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. जिसे लेकर सभी कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि अनुराग ठाकुर को मंत्री पद मिलने पर हर हिमाचली का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है. ये पूरे हिमाचल, विशेष तौर पर युवाओं के लिए सम्मान की बात है.

वीरेंद्र कंवर व अनुराग ठाकुर (डिजाइन फोटो)
author img

By

Published : May 30, 2019, 9:52 PM IST

ऊना: पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने हमीरपुर से युवा सांसद अनुराग ठाकुर को केंद्र सरकार में मंत्री पद दिए जाने पर बधाई दी है. पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि अनुराग ठाकुर की ताजपोशी प्रदेशवासियों के लिए सम्मान की बात है.

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए अनेकों योजनाएं लाई हैं, यही वजह है कि वे लगातार चौथी बार बतौर सांसद चुने गए. उन्होंने कहा कि रेल नेटवर्क को अनुराग ने दौलतपुर चौक तक पहुंचा दिया है और इसके विस्तारीकरण को लेकर वे लगातार प्रयास कर रहे हैं. साथ ही बिलासुपर में एम्स व हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, ऊना में पीजीआई का सेटेलाइट सेंटर जैसी अनेकों बड़ी योजनाएं अनुराग ठाकुर के प्रयासों का ही परिणाम हैं.

design photo
वीरेंद्र कंवर व अनुराग ठाकुर (डिजाइन फोटो)

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि अनुराग ठाकुर युवाओं के चहेते नेता हैं इसलिए उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया. युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए अनुराग ने सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया. दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए सांसद मोबाइल अस्पताल सेवा दी. इस सेवा के माध्यम से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के एक लाख से अधिक मरीजों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई. यही नहीं उनके फ्री में टेस्ट भी हुए और दवाएं भी मुफ्त में प्रदान की गई.

पढ़ें- अपने दूसरे घर का प्रधानमंत्री ने बढ़ाया मान, अनुराग ठाकुर मोदी कैबिनेट में बने राज्यमंत्री

पढ़ें- मंडी के दामाद धर्मेंद प्रधान को दोबारा मिली मोदी कैबिनेट में जगह, ससुराल में खुशी की लहर

ऊना: पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने हमीरपुर से युवा सांसद अनुराग ठाकुर को केंद्र सरकार में मंत्री पद दिए जाने पर बधाई दी है. पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि अनुराग ठाकुर की ताजपोशी प्रदेशवासियों के लिए सम्मान की बात है.

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए अनेकों योजनाएं लाई हैं, यही वजह है कि वे लगातार चौथी बार बतौर सांसद चुने गए. उन्होंने कहा कि रेल नेटवर्क को अनुराग ने दौलतपुर चौक तक पहुंचा दिया है और इसके विस्तारीकरण को लेकर वे लगातार प्रयास कर रहे हैं. साथ ही बिलासुपर में एम्स व हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, ऊना में पीजीआई का सेटेलाइट सेंटर जैसी अनेकों बड़ी योजनाएं अनुराग ठाकुर के प्रयासों का ही परिणाम हैं.

design photo
वीरेंद्र कंवर व अनुराग ठाकुर (डिजाइन फोटो)

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि अनुराग ठाकुर युवाओं के चहेते नेता हैं इसलिए उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया. युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए अनुराग ने सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया. दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए सांसद मोबाइल अस्पताल सेवा दी. इस सेवा के माध्यम से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के एक लाख से अधिक मरीजों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई. यही नहीं उनके फ्री में टेस्ट भी हुए और दवाएं भी मुफ्त में प्रदान की गई.

पढ़ें- अपने दूसरे घर का प्रधानमंत्री ने बढ़ाया मान, अनुराग ठाकुर मोदी कैबिनेट में बने राज्यमंत्री

पढ़ें- मंडी के दामाद धर्मेंद प्रधान को दोबारा मिली मोदी कैबिनेट में जगह, ससुराल में खुशी की लहर

ऊना
अनुराग की ताजपोशी हर हिमाचलियों का बड़ा सम्मान, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जताया 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार।
पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने हमीरपुर से युवा सांसद अनुराग ठाकुर को केंद्र सरकार में मंत्री पद दिए जाने पर बधाई दी है।  जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि अनुराग ठाकुर की ताजपोशी प्रदेशावासियों के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि मंत्री पद मिलने के बाद अनुराग ठाकुर के पहली बार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र पहुंचने पर भव्य स्वागत करने के लिए सभी कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए अनेकों योजनाएं लाईं है, यही वजह है कि वह लगातार चौथी बार बतौर सांसद चुने गए। रेल नेटवर्क को उन्होंने दौलतपुर चौक तक पहुंचा दिया है तथा इसके और विस्तार के लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं। साथ ही बिलासुपर में एम्स व हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, ऊना में पीजीआई का सेटेलाइट सेंटर जैसी अनेकों बड़ी योजनाएं अनुराग ठाकुर के अथक प्रयासों का ही परिणाम हैं। उनकी कोशिशों से ही हमीरपुर संसदीय क्षेत्र विकास की राह पर चल पड़ा है।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि अनुराग ठाकुर युवाओं के चहेते नेता हैं, इसीलिए उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए अनुराग ने सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया। दूर-दराज़ के इलाकों में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए सांसद मोबाइल अस्पताल सेवा दी। इस सेवा के माध्यम से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के एक लाख से अधिक मरीज़ों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। यही नहीं उनके फ्री में टेस्ट भी हुए और दवाएं भी मुफ्त में प्रदान की गई।
उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर को मंत्री पद मिलने पर आज हर हिमाचली का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। यह पूरे हिमाचल, विशेषतौर पर युवाओं के लिए सम्मान की बात है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.