ऊना: पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने हमीरपुर से युवा सांसद अनुराग ठाकुर को केंद्र सरकार में मंत्री पद दिए जाने पर बधाई दी है. पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि अनुराग ठाकुर की ताजपोशी प्रदेशवासियों के लिए सम्मान की बात है.
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए अनेकों योजनाएं लाई हैं, यही वजह है कि वे लगातार चौथी बार बतौर सांसद चुने गए. उन्होंने कहा कि रेल नेटवर्क को अनुराग ने दौलतपुर चौक तक पहुंचा दिया है और इसके विस्तारीकरण को लेकर वे लगातार प्रयास कर रहे हैं. साथ ही बिलासुपर में एम्स व हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, ऊना में पीजीआई का सेटेलाइट सेंटर जैसी अनेकों बड़ी योजनाएं अनुराग ठाकुर के प्रयासों का ही परिणाम हैं.
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि अनुराग ठाकुर युवाओं के चहेते नेता हैं इसलिए उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया. युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए अनुराग ने सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया. दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए सांसद मोबाइल अस्पताल सेवा दी. इस सेवा के माध्यम से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के एक लाख से अधिक मरीजों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई. यही नहीं उनके फ्री में टेस्ट भी हुए और दवाएं भी मुफ्त में प्रदान की गई.
पढ़ें- अपने दूसरे घर का प्रधानमंत्री ने बढ़ाया मान, अनुराग ठाकुर मोदी कैबिनेट में बने राज्यमंत्री
पढ़ें- मंडी के दामाद धर्मेंद प्रधान को दोबारा मिली मोदी कैबिनेट में जगह, ससुराल में खुशी की लहर