ETV Bharat / state

बंगाणा में जनता के साथ वीरेंद्र कंवर ने मनाई लोहड़ी, कहा- करोड़ों की सौगात लेकर आ रहे हैं CM जयराम

author img

By

Published : Jan 13, 2020, 1:39 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 2:22 PM IST

बंगाणा में लोहड़ी उत्सव के मौके पर लोगों के बीच पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शिरकत की. इस दौरान मंत्री ने जनता को जयराम सरकार की योजनाओं और दो वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी.

virender kanwar at bangana
जनता के साथ वीरेंद्र कवंर ने मनाई लोहड़ी.

ऊनाः जिला के बंगाणा में आम लोगों के साथ सोमवार को लोहड़ी उत्सव में पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर शामिल हुए. लोहड़ी उत्सव के दौरान वीरेंद्र कंवर ने पूजा अर्चना और फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस दौरान वीरेंद्र कंवर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जयराम सरकार की योजनाओं और दो वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी. साथ ही कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुटलैहड़ के दौरे पर आने वाले हैं और इस दौरान करोड़ों की सौगात हमारे विधानसभा क्षेत्र को दी जाएगी. नए साल के ऊना के इस दौरे पर मुख्यमंत्री 20 करोड़ की पेयजल योजना का भूमि पूजन करेंगे और इसके अलावा बंगाणा में रोजगार कार्यालय और अग्निशमन केंद्र का भी शुभांरभ करेंगे.

वीडियो.

वीरेंद्र कंवर ने बताया कि नए बिजली घर से डीहर के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़क बनाई जाएगी. इसके लिए डीपीआर बनाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वहीं, बंगाणा में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए अस्पताल में 4 डॉक्टरों की तैनाती की गई है और अस्पताल में अब 50 बिस्तर की क्षमता हो गई है. इसके साथ ही कुटलैहड़ में लगभग 10 करोड़ की लागत से ब्लॉक भवन और 19 करोड़ की लागत से मिनी सचिवालय का निर्माण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः क्या आपने देखा है इतना बड़ा बर्तन? तत्तापानी में इस पतीले में बनेगी 11 क्विंटल खिचड़ी

ऊनाः जिला के बंगाणा में आम लोगों के साथ सोमवार को लोहड़ी उत्सव में पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर शामिल हुए. लोहड़ी उत्सव के दौरान वीरेंद्र कंवर ने पूजा अर्चना और फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस दौरान वीरेंद्र कंवर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जयराम सरकार की योजनाओं और दो वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी. साथ ही कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुटलैहड़ के दौरे पर आने वाले हैं और इस दौरान करोड़ों की सौगात हमारे विधानसभा क्षेत्र को दी जाएगी. नए साल के ऊना के इस दौरे पर मुख्यमंत्री 20 करोड़ की पेयजल योजना का भूमि पूजन करेंगे और इसके अलावा बंगाणा में रोजगार कार्यालय और अग्निशमन केंद्र का भी शुभांरभ करेंगे.

वीडियो.

वीरेंद्र कंवर ने बताया कि नए बिजली घर से डीहर के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़क बनाई जाएगी. इसके लिए डीपीआर बनाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वहीं, बंगाणा में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए अस्पताल में 4 डॉक्टरों की तैनाती की गई है और अस्पताल में अब 50 बिस्तर की क्षमता हो गई है. इसके साथ ही कुटलैहड़ में लगभग 10 करोड़ की लागत से ब्लॉक भवन और 19 करोड़ की लागत से मिनी सचिवालय का निर्माण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः क्या आपने देखा है इतना बड़ा बर्तन? तत्तापानी में इस पतीले में बनेगी 11 क्विंटल खिचड़ी

Intro:पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बंगाणा में आम लोगों के साथ लोहड़ी उत्सव मनाया, जिसमें बड़ी संख्या में इलाके के लोग शामिल हुए। इस दौरान वीरेंद्र कंवर ने पूजा अर्चना और फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही प्रदेश सरकार की योजनाओं व दो वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी भी प्रदान की गई।Body:वीरेंद्र कंवर ने कहा जल्द ही मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर कुटलैहड़ के दौरे पर आने वाले हैं और इस दौरान करोड़ों की सौगात हमारे विधानसभा क्षेत्र को मिलेगी। मुख्यमंत्री पीने के पानी की 20 करोड़ की योजना का भूमि पूजन करेंगे, इसके अलावा बंगाणा में रोजगार कार्यालय तथा अग्निशमन केंद्र का भी शुभांरभ करेंगे।

Conclusion:वीरेंद्र कंवर ने कहा कि नए बिजली घर से डीहर के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़क बनाई जाएगी। इसके लिए डीपीआर बनाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वह लगातार कुटलैहड़ को विकास के पथ पर आए ले जाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। बंगाणा में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए अस्पताल में 4 डॉक्टरों की तैनाती की गई है और अस्पताल अब 50 बिस्तर का हो गया है।

इसके अलावा यहां पर लगभग 10 करोड़ की लागत से ब्लॉक का भवन तथा 19 करोड़ की लागत से मिनी सचिवालय का निर्माण किया जा रहा है।
Last Updated : Jan 13, 2020, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.