ऊनाः जिला के बंगाणा में आम लोगों के साथ सोमवार को लोहड़ी उत्सव में पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर शामिल हुए. लोहड़ी उत्सव के दौरान वीरेंद्र कंवर ने पूजा अर्चना और फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस दौरान वीरेंद्र कंवर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जयराम सरकार की योजनाओं और दो वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी. साथ ही कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुटलैहड़ के दौरे पर आने वाले हैं और इस दौरान करोड़ों की सौगात हमारे विधानसभा क्षेत्र को दी जाएगी. नए साल के ऊना के इस दौरे पर मुख्यमंत्री 20 करोड़ की पेयजल योजना का भूमि पूजन करेंगे और इसके अलावा बंगाणा में रोजगार कार्यालय और अग्निशमन केंद्र का भी शुभांरभ करेंगे.
वीरेंद्र कंवर ने बताया कि नए बिजली घर से डीहर के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़क बनाई जाएगी. इसके लिए डीपीआर बनाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वहीं, बंगाणा में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए अस्पताल में 4 डॉक्टरों की तैनाती की गई है और अस्पताल में अब 50 बिस्तर की क्षमता हो गई है. इसके साथ ही कुटलैहड़ में लगभग 10 करोड़ की लागत से ब्लॉक भवन और 19 करोड़ की लागत से मिनी सचिवालय का निर्माण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः क्या आपने देखा है इतना बड़ा बर्तन? तत्तापानी में इस पतीले में बनेगी 11 क्विंटल खिचड़ी