ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा से सटे गांव देहलां में शुक्रवार रात हुए हादसे में 23 साल के युवक की मौत होने का मामला सामने आया है. युवक की पहचान पास के ही गांव सासन निवासी नितिन भट्टी पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि युवक बाइक पर इस रास्ते से गुजर रहा था और बेकाबू होकर एक दुकान के शटर से जा टकराया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल भेज दिया है, वहीं घटना के संबंध में बाइक चालक युवक के ही खिलाफ केस दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में दुकानदार सुखदर्शन सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम का रोजमर्रा की तरह दुकान बंद करके घर जा चुका था. रात करीब 10:00 बजे रात सुखदर्शन सिंह को उसके किसी पड़ोसी दुकानदार ने फोन करके बताया कि सुखदर्शन की दुकान के शटर से एक बाइक सवार टकराया है और बुरी तरह घायल होने के बाद वहीं बेहोशी की हालत में पड़ा है.
मामले की जानकारी मिलते ही सुखदर्शन तुरंत आपकी दुकान पर पहुंचा. जहां से उसने स्थानीय लोगों की मदद लेकर बाइक चालक युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल ले जाए जाने पर युवक को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने आरंभिक जांच के दौरान युवक की पहचान सासन निवासी नितिन भट्टी पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में की. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है लापरवाही और तेज रफ्तार से बाइक चलाने के आरोप में मृतक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
ये भी पढे़ं- Chamba Car Accident: चंबा होली मार्ग पर रावी नदी में गिरी बोलेरो, कार समेत दो सवार लापता