ETV Bharat / state

ऊना पुलिस की लोगों से अपील, सोशल मीडिया पर होने वाले फ्रॉड से रहें सचेत

जिला ऊना के एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने लोगों को सोशल मीडिया के जरिए हो रहे फ्राड से सावधान रहने की अपील की है. एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा है कि सोशल मीडिया का प्रचार और प्रसार काफी ज्यादा है. उन्होंने कहा ऐसे में कुछ लोग इसका गलत फायदा उठाकर गलत तरीके से सोशल मीडिया के माध्यम से फ्रॉड करते हैं. इससे बचने के लिए सभी लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट को सिक्योरिटी अपडेट कर कर रखें

fraud on social media
concept image
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 5:44 PM IST

ऊना: सोशल मीडिया का सही तरह से और सुरक्षित प्रयोग करने के लिए जिला पुलिस ने लोगों से अपील की है. इस पर एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा है कि लोग सोशल मीडिया का सही तरह से प्रयोग करें. साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आजकल हो रहे फ्रॉड से बचकर रहें.

पुलिस की लोगों से अपील

वर्तमान समय में सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले फ्रॉड पर लगाम कसने के लिए जिला पुलिस ने लोगों से अपील की है. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ऊना ने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया के माध्यम से काफी फ्रॉड हो रहे हैं. इसमें लोग करोड़ों रुपये गंवा चुके हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में लोगों को सुरक्षित रहने की ज्यादा जरूरत है. आज के समय में हर व्यक्ति सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.

वीडियो

'भ्रामक प्रचार का समर्थन न करें'

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा है कि सोशल मीडिया का प्रचार और प्रसार काफी ज्यादा है. उन्होंने कहा ऐसे में कुछ लोग इसका फायदा उठाकर गलत तरीके से सोशल मीडिया के माध्यम से फ्रॉड करते हैं. इससे बचने के लिए सभी लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट को सिक्योरिटी अपडेट कर कर रखें. इसके अलावा किसी भी तरह के भ्रामक प्रचार का समर्थन भी ना करें.

सोशल मीडिया पर सतर्क रहने की जरूरत

एसपी ऊना ने कहा कि फेक आईडी अन्य प्रकार के फ्रॉड होने पर जल्द से जल्द उक्त सोशल मीडिया प्रदाता से भी इसकी शिकायत करें ताकि आपका सोशल मीडिया अकाउंट बंद किया जा सके. उन्होंने बताया कि हाल ही में जिला के एक विधायक की फेसबुक आईडी को भी हैक कर लिया गया था. उससे पैसे मांगने का मामला भी सामने आया था. ऐसे में लोगों को सोशल मीडिया पर बेहद सतर्क रहने की जरूरत है.

पुलिस को दें फ्रॉड की सूचना

एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि इस मामले पर लोग अपने स्तर पर सतर्क रह सकते हैं. वहीं, किसी भी प्रकार के फ्रॉड की सूचना पुलिस को तुरंत दें और अपने सोशल मीडिया पर प्रदाता को भी इसके बारे में जरूर बताएं.

ये भी पढे़ं- बारिश से खिले किसानों के चेहरे, अच्छी फसल के लिए कृषि विभाग ने दी ये राय

ऊना: सोशल मीडिया का सही तरह से और सुरक्षित प्रयोग करने के लिए जिला पुलिस ने लोगों से अपील की है. इस पर एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा है कि लोग सोशल मीडिया का सही तरह से प्रयोग करें. साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आजकल हो रहे फ्रॉड से बचकर रहें.

पुलिस की लोगों से अपील

वर्तमान समय में सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले फ्रॉड पर लगाम कसने के लिए जिला पुलिस ने लोगों से अपील की है. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ऊना ने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया के माध्यम से काफी फ्रॉड हो रहे हैं. इसमें लोग करोड़ों रुपये गंवा चुके हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में लोगों को सुरक्षित रहने की ज्यादा जरूरत है. आज के समय में हर व्यक्ति सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.

वीडियो

'भ्रामक प्रचार का समर्थन न करें'

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा है कि सोशल मीडिया का प्रचार और प्रसार काफी ज्यादा है. उन्होंने कहा ऐसे में कुछ लोग इसका फायदा उठाकर गलत तरीके से सोशल मीडिया के माध्यम से फ्रॉड करते हैं. इससे बचने के लिए सभी लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट को सिक्योरिटी अपडेट कर कर रखें. इसके अलावा किसी भी तरह के भ्रामक प्रचार का समर्थन भी ना करें.

सोशल मीडिया पर सतर्क रहने की जरूरत

एसपी ऊना ने कहा कि फेक आईडी अन्य प्रकार के फ्रॉड होने पर जल्द से जल्द उक्त सोशल मीडिया प्रदाता से भी इसकी शिकायत करें ताकि आपका सोशल मीडिया अकाउंट बंद किया जा सके. उन्होंने बताया कि हाल ही में जिला के एक विधायक की फेसबुक आईडी को भी हैक कर लिया गया था. उससे पैसे मांगने का मामला भी सामने आया था. ऐसे में लोगों को सोशल मीडिया पर बेहद सतर्क रहने की जरूरत है.

पुलिस को दें फ्रॉड की सूचना

एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि इस मामले पर लोग अपने स्तर पर सतर्क रह सकते हैं. वहीं, किसी भी प्रकार के फ्रॉड की सूचना पुलिस को तुरंत दें और अपने सोशल मीडिया पर प्रदाता को भी इसके बारे में जरूर बताएं.

ये भी पढे़ं- बारिश से खिले किसानों के चेहरे, अच्छी फसल के लिए कृषि विभाग ने दी ये राय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.