ऊना: नशे में धुत्त ड्राइविंग करने वाले चालकों पर नकेल कसने के लिए ऊना पुलिस ने कई स्थानों पर नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग की. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने नशे की हालत में ड्राइविंग कर रहे पांच चालकों के चालान काटे.
पुलिस ने वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए वाहनों को कब्जे में ले लिया. इस दौरान हरियाणा रोडवेज की बस, एक मोटरसाइकल और टेम्पो को पुलिस ने कब्जे में लिया है. पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि ऊना में बढ़ रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह अभियान चलाया गया है. ज्यादातर दुर्घटनाएं नशे में धुत्त चालकों की वजह से होती है. गुरुवार देर रात नाकाबंदी के दौरान पांच वाहन चालक नशे में धुत्त पाए गए. तीन वाहनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि हरियाणा रोडवेज बस चालक की नशे में धुत्त पाए जाने की जानकरी रोडवेज प्रबंध निदेशक को दे दी गई है, ताकि विभाग चालकों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर सके. उन्होंने बताया कि इस प्रकार के अभियान ऊना शहर के साथ-साथ जिले के अन्य शहरों में भी छेड़ा जाएगा, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके. वहीं, डीएसपी हेडक्वार्टर ऊना अशोक वर्मा ने बताया कि बीती रात पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया है, जिसमें पुलिस ने तीन वाहनों को जब्त किया है.