ETV Bharat / state

Una News: बिरोजा तस्करी के आरोप में 2 आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज - Una police seized 114 teen biroja from pickup

ऊना पुलिस ने बिरोजे के 114 टीन बरामद किए हैं. पुलिस ने ड्राइवर और उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी अंब वसुधा सूद ने पुष्टि करते हुए कहा कि गाड़ी चालक और एक अन्य व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Una police seized 114 teen biroja from pickup
ऊना पुलिस ने पिकअप से बरामद किया 114 टीन बिरोजा
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 3:48 PM IST

Updated : Jul 29, 2023, 3:57 PM IST

ऊना: हिमाचल प्रदेश ने ऊना जिले के पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, उपमंडल गगरेट के शिवबाड़ी चौक पर पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाई जा रही बिरोजे की खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक नाके के दौरान बिरोजा के 114 टीन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने गाड़ी में सवार चालक और युवक को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, घटना के संबंध में पुलिस ने कांगड़ा निवासी दो युवकों को नामजद करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

बिरोजा के 114 टीन बरामद: मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम ने शुक्र और शनिवार की आधी रात को शिवबाड़ी चौक पर नाकेबंदी की थी. इसी दौरान गगरेट की तरफ से पिकअप गाड़ी नंबर एचपी 84 8316 नाके पर खड़ी पुलिस टीम की तरफ आई. पुलिस टीम ने इस गाड़ी को रोककर जांच की तो उसमें करीब 45 क्रेट्स लदे पाए गए. जबकि इन क्रेट्स के अंदर लोहे के टीन रखे गए थे, जिनकी गिनती करने पर करीब 114 टीन बरामद किए गए. पुलिस ने जांच करने पर इन सभी टीन बक्सों में बिरोजा भरा पाया.

'ऊना पुलिस ने बिरोजा के 114 टीन बरामद किए हैं. पुलिस ने घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.' :- अंब वसुधा सूद, डीएसपी

पुलिस टीम ने गाड़ी में सवार चालक और उसके साथी से पूछताछ की. वहीं, चालक ने अपनी पहचान अभिषेक कुमार पुत्र करमचंद निवासी चौकी जमवाला जिला हमीरपुर और दूसरे युवक की पहचान संजीव कुमार पुत्र चरण दास निवासी मुठाण डाकघर कुठेड़ा जिला हमीरपुर के रूप में बताया. पुलिस ने जब गाड़ी में लदे बिरोजे के संबंध में दोनों लोगों से दस्तावेज मांगे तो वह कुछ भी नहीं दिखा सके. पुलिस ने इस घटना को लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में नशा तस्करी मामले में 40% की बढ़ोतरी, जेल में 1300 कैदी NDPS मामले में बंद: डीजीपी संजय कुंडू

ऊना: हिमाचल प्रदेश ने ऊना जिले के पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, उपमंडल गगरेट के शिवबाड़ी चौक पर पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाई जा रही बिरोजे की खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक नाके के दौरान बिरोजा के 114 टीन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने गाड़ी में सवार चालक और युवक को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, घटना के संबंध में पुलिस ने कांगड़ा निवासी दो युवकों को नामजद करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

बिरोजा के 114 टीन बरामद: मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम ने शुक्र और शनिवार की आधी रात को शिवबाड़ी चौक पर नाकेबंदी की थी. इसी दौरान गगरेट की तरफ से पिकअप गाड़ी नंबर एचपी 84 8316 नाके पर खड़ी पुलिस टीम की तरफ आई. पुलिस टीम ने इस गाड़ी को रोककर जांच की तो उसमें करीब 45 क्रेट्स लदे पाए गए. जबकि इन क्रेट्स के अंदर लोहे के टीन रखे गए थे, जिनकी गिनती करने पर करीब 114 टीन बरामद किए गए. पुलिस ने जांच करने पर इन सभी टीन बक्सों में बिरोजा भरा पाया.

'ऊना पुलिस ने बिरोजा के 114 टीन बरामद किए हैं. पुलिस ने घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.' :- अंब वसुधा सूद, डीएसपी

पुलिस टीम ने गाड़ी में सवार चालक और उसके साथी से पूछताछ की. वहीं, चालक ने अपनी पहचान अभिषेक कुमार पुत्र करमचंद निवासी चौकी जमवाला जिला हमीरपुर और दूसरे युवक की पहचान संजीव कुमार पुत्र चरण दास निवासी मुठाण डाकघर कुठेड़ा जिला हमीरपुर के रूप में बताया. पुलिस ने जब गाड़ी में लदे बिरोजे के संबंध में दोनों लोगों से दस्तावेज मांगे तो वह कुछ भी नहीं दिखा सके. पुलिस ने इस घटना को लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में नशा तस्करी मामले में 40% की बढ़ोतरी, जेल में 1300 कैदी NDPS मामले में बंद: डीजीपी संजय कुंडू

Last Updated : Jul 29, 2023, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.