ETV Bharat / state

Una Crime News: पार्षद के घर मिला शराब का जखीरा, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार - ऊना में नशीले कैप्सूल के साथ पकड़े गए पार्षद

ऊना पुलिस ने सूचना के आधार पर पार्षद वीरेंद्र कुमार के घर पर छापेमारी की. इस दौरान पार्षद के घर से अवैध शराब की 210 पेटियां बरामद हुई. मामले में पुलिस ने पार्षद सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. (Una Crime News) (Una police raids councilor house) (Una Illegal liquor recovered from BJP councilor house).

Illegal liquor found from councilor house in Una
ऊना में पार्षद के घर से अवैध शराब का जखीरा बरामद
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 8:13 PM IST

ऊना: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने वीरवार शाम एक पिकअप वैन से प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया ये गोलियां भाजपा पार्षद ने एक मेडिकल स्टोर के पते पर मंगवाई है. जिसके बाद एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने आज पार्षद के घर पर छापेमारी की. इस दौरान पार्षद के घर से बड़ी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद हुआ. मामले में पुलिस ने भाजपा पार्षद सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, बीते गुरुवार एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने गगरेट में पिकअप वैन में ले जा रहे नशीली दवाओं के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनके पास 28,560 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुआ. इन आरोपियों ने बताया कि ये कैप्सूल बीजेपी पार्षद ने एक मेडिकल स्टोर के लिए मंगवाई है. जानकारी पर पुलिस टीम ने भाजपा पार्षद वीरेंद्र बिंदु के घर पर छापेमारी की, इस दौरान पार्षद के घर से 210 पेटी शराब मिला.

पुलिस को छापेमारी के दौरान टॉयलेट और अन्य कमरों में छुपा कर रखी गई शराब की बड़ी खेप बरामद हुई. वहीं पुलिस ने कुछ पेटियां खेत से भी बरामद की है. गौरतलब है कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने वीरवार को एक पिकअप वैन से 28,560 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए थे, साथ ही दो आरोपियों को गिरप्तार किया था.

इन आरोपियों से पूछताछ में खुलासा किया कि बीजेपी पार्षद ने एक मेडिकल स्टोर के पते पर प्रतिबंधित नशे के कैप्सूल मंगाया था. मामले में पुलिस ने बीजेपी पार्षद, मेडिकल स्टोर संचालक और दोनों पिकअप वैन सवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जानकारी के अनुसार, ये आरोपी लंबे समय क्षेत्र में नशे का कारोबार कर रहे थे. अवैध नशे के कारोबार से आरोपियों ने करोड़ों की संपति भी अर्जित कर ली. जिसकी पुलिस अलग से जांच कर रही है. बीजेपी पार्षद के घर से भारी मात्रा में मिली शराब की खेप से हर कोई हैरान है.

सूत्रों की माने तो आरोपी पार्षद नगर में एक होटल का संचालन भी करता है, जिसमें बार भी है. पुलिस ने पार्षद के घर पर दबिश देने के बाद उसके मेडिकल स्टोर पर भी जांच की. आरोपी का एक मेडिकल स्टोर भी है, जिसमें वह किसी अन्य व्यक्ति के लाइसेंस पर उसे चलाता है. डीएसपी वसुधा सूद ने बताया की आरोपी के घर पर अभी तक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अभी तक शराब की 210 पेटियां बरामद हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, आरोपी की चल और अचल संपत्ति को भी खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें: ऊना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी मामले में जम्मू निवासी चोर गिरफ्तार, आरोपी के दो साथी शिमला में सलाखों के पीछे है बंद

ऊना: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने वीरवार शाम एक पिकअप वैन से प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया ये गोलियां भाजपा पार्षद ने एक मेडिकल स्टोर के पते पर मंगवाई है. जिसके बाद एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने आज पार्षद के घर पर छापेमारी की. इस दौरान पार्षद के घर से बड़ी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद हुआ. मामले में पुलिस ने भाजपा पार्षद सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, बीते गुरुवार एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने गगरेट में पिकअप वैन में ले जा रहे नशीली दवाओं के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनके पास 28,560 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुआ. इन आरोपियों ने बताया कि ये कैप्सूल बीजेपी पार्षद ने एक मेडिकल स्टोर के लिए मंगवाई है. जानकारी पर पुलिस टीम ने भाजपा पार्षद वीरेंद्र बिंदु के घर पर छापेमारी की, इस दौरान पार्षद के घर से 210 पेटी शराब मिला.

पुलिस को छापेमारी के दौरान टॉयलेट और अन्य कमरों में छुपा कर रखी गई शराब की बड़ी खेप बरामद हुई. वहीं पुलिस ने कुछ पेटियां खेत से भी बरामद की है. गौरतलब है कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने वीरवार को एक पिकअप वैन से 28,560 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए थे, साथ ही दो आरोपियों को गिरप्तार किया था.

इन आरोपियों से पूछताछ में खुलासा किया कि बीजेपी पार्षद ने एक मेडिकल स्टोर के पते पर प्रतिबंधित नशे के कैप्सूल मंगाया था. मामले में पुलिस ने बीजेपी पार्षद, मेडिकल स्टोर संचालक और दोनों पिकअप वैन सवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जानकारी के अनुसार, ये आरोपी लंबे समय क्षेत्र में नशे का कारोबार कर रहे थे. अवैध नशे के कारोबार से आरोपियों ने करोड़ों की संपति भी अर्जित कर ली. जिसकी पुलिस अलग से जांच कर रही है. बीजेपी पार्षद के घर से भारी मात्रा में मिली शराब की खेप से हर कोई हैरान है.

सूत्रों की माने तो आरोपी पार्षद नगर में एक होटल का संचालन भी करता है, जिसमें बार भी है. पुलिस ने पार्षद के घर पर दबिश देने के बाद उसके मेडिकल स्टोर पर भी जांच की. आरोपी का एक मेडिकल स्टोर भी है, जिसमें वह किसी अन्य व्यक्ति के लाइसेंस पर उसे चलाता है. डीएसपी वसुधा सूद ने बताया की आरोपी के घर पर अभी तक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अभी तक शराब की 210 पेटियां बरामद हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, आरोपी की चल और अचल संपत्ति को भी खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें: ऊना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी मामले में जम्मू निवासी चोर गिरफ्तार, आरोपी के दो साथी शिमला में सलाखों के पीछे है बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.