ETV Bharat / state

ऊना जनहित मोर्चा की सराहनीय पहल, सेना भर्ती उम्मीदवारों के लिए की लगाया निशुल्क लंगर - इंदिरा गांधी खेल परिसर में सेना भर्ती

ऊना जिले के जनहित मोर्चा ने सेना में भर्ती होने आए युवाओं के लिए निशुल्क खाने-पीने और रहने की व्यवस्था शुरू की है. इसके चलते युवाओं के लंगर लगाया गया है और रहने के लिए टेंट का प्रबंध किया है. गौरतलब है कि सेना भर्ती के लिए युवा दूर-दूर से आते हैं. ऐसे में युवाओं को अंजान शहर में रहने और खाने-पीने की परेशानी का सामना करना पड़ता है.

PHoto
फोटो
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 10:25 AM IST

ऊना: जिले के जनहित मोर्चा ने सेना भर्ता में आए युवाओं के लिए व्यवस्था शुरू की है. इसके तहत उम्मीदवारों को रहने के लिए टेंट का इंतजाम किया गया है और खाने के लिए लंगर लगाया गया है. ऊना जनहित मोर्चा ने भर्ती उम्मीदवारों के लिए व्यवस्था कर एक बड़ी मिसाल पेश की है.

दरअसल सेना में भर्ती आए युवाओं को कई तरह की परेशानियों का सामना कर पड़ता है. दूसरे शहरों से आए युवा रहने के लिए जगह तलाशते हैं जो आसानी से नहीं मिलती. खाने के लिए भी बाहर की दुकानों का सहारा था जो मंहगा पड़ता था. ऐसा में जनहित मोर्चा ने युवाओं के लिए यह पहल की.

वीडियो

खाने के लिए भंडारा और रहने के लिए टेंट

जनहित युवा मोर्चा की इस मुहिम में दो अधिवक्ताओं ने भी निशुल्क एफिडेविट अटेस्ट की सेवा प्रदान करने का कदम बढ़ाया है. सेना भर्ती में पहुंचने वाले युवक खुद बताते हैं कि वह कई जगह सेना भर्ती के लिए जाते हैं लेकिन उन्हें स्थानीय स्तर पर ऐसी सुविधाएं कभी भी नहीं मिली. जनहित मोर्चा ने इंदिरा मैदान के साथ लगते पीजी कालेज परिसर में युवाओं के खाने के लिए भंडारा शुरू किया है. वहीं ऊना शहर और साथ लगते धार्मिक संस्थानों में इनके ठहरने की भी व्यवस्था की गई है.

युवाओं की मदद के लिए शुरुआत की मुहिम

ऊना जनहित मोर्चा के चेयरमैन हरिओम गुप्ता और अध्यक्ष राजीव भनोट बताते हैं कि वर्ष 2019-20 के दौरान जब सर्दी पड़ रही थी तो इंदिरा गांधी खेल परिसर में सेना भर्ती का आयोजन किया गया. उस वक्त यह विचार आया कि इस कड़ाके की सर्दी में सेना भर्ती में भाग लेने वाले युवा कहां रात बिताएंगे और उन्हें कौन खाना खिलाएगा. युवाओं के लिए कुछ कर गुजरने की चाह ने इस पहल को पंख दिए हैं.

ये भी पढ़ें: कोल्ड डेजर्ट लाहौल-स्पीति में महिलाओं की हुकूमत, तीन साल में रेप का एक भी केस नहीं

ऊना: जिले के जनहित मोर्चा ने सेना भर्ता में आए युवाओं के लिए व्यवस्था शुरू की है. इसके तहत उम्मीदवारों को रहने के लिए टेंट का इंतजाम किया गया है और खाने के लिए लंगर लगाया गया है. ऊना जनहित मोर्चा ने भर्ती उम्मीदवारों के लिए व्यवस्था कर एक बड़ी मिसाल पेश की है.

दरअसल सेना में भर्ती आए युवाओं को कई तरह की परेशानियों का सामना कर पड़ता है. दूसरे शहरों से आए युवा रहने के लिए जगह तलाशते हैं जो आसानी से नहीं मिलती. खाने के लिए भी बाहर की दुकानों का सहारा था जो मंहगा पड़ता था. ऐसा में जनहित मोर्चा ने युवाओं के लिए यह पहल की.

वीडियो

खाने के लिए भंडारा और रहने के लिए टेंट

जनहित युवा मोर्चा की इस मुहिम में दो अधिवक्ताओं ने भी निशुल्क एफिडेविट अटेस्ट की सेवा प्रदान करने का कदम बढ़ाया है. सेना भर्ती में पहुंचने वाले युवक खुद बताते हैं कि वह कई जगह सेना भर्ती के लिए जाते हैं लेकिन उन्हें स्थानीय स्तर पर ऐसी सुविधाएं कभी भी नहीं मिली. जनहित मोर्चा ने इंदिरा मैदान के साथ लगते पीजी कालेज परिसर में युवाओं के खाने के लिए भंडारा शुरू किया है. वहीं ऊना शहर और साथ लगते धार्मिक संस्थानों में इनके ठहरने की भी व्यवस्था की गई है.

युवाओं की मदद के लिए शुरुआत की मुहिम

ऊना जनहित मोर्चा के चेयरमैन हरिओम गुप्ता और अध्यक्ष राजीव भनोट बताते हैं कि वर्ष 2019-20 के दौरान जब सर्दी पड़ रही थी तो इंदिरा गांधी खेल परिसर में सेना भर्ती का आयोजन किया गया. उस वक्त यह विचार आया कि इस कड़ाके की सर्दी में सेना भर्ती में भाग लेने वाले युवा कहां रात बिताएंगे और उन्हें कौन खाना खिलाएगा. युवाओं के लिए कुछ कर गुजरने की चाह ने इस पहल को पंख दिए हैं.

ये भी पढ़ें: कोल्ड डेजर्ट लाहौल-स्पीति में महिलाओं की हुकूमत, तीन साल में रेप का एक भी केस नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.