ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! UNA को जोड़ने वाली 2 पैसेंजर ट्रेनें रद्द, इस दिन तक नहीं मिलेगी यात्रियों को सुविधा - Una Train News in Hindi

शनिवार से ऊना को रेलवे माध्यम से जोड़ने वाली दो ट्रेनें रद्द रहेंगी. ट्रेनों के रद्द होने का कारण नंगल व भरतगढ़ के समीप इलेक्ट्रिफिकेशन व पुल निर्माण का काम है. पढ़ें पूरी खबर...

two passenger trains cancelled in Himachal
UNA को जोड़ने वाली 2 पैसेंजर ट्रेनें रद्द
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 7:49 PM IST

Updated : Mar 11, 2023, 8:04 PM IST

ऊना: रेल यात्री कृप्या ध्यान दें... कि 11 मार्च दिन शनिवार से ऊना को रेलवे माध्यम से जोड़ने वाली दो ट्रेनें रद्द रहेंगी. यह दोनों पैसेंजर ट्रेनें दोपहर को ऊना से अंबाला व सहारनपुर तक रेल यत्रियों को सुविधा देती हैं. ट्रेनों के रद्द होने का कारण नंगल व भरतगढ़ के समीप इलेक्ट्रिफिकेशन व पुल निर्माण का काम है. यह दोनों ट्रेनें 27 अप्रैल तक रद्द रहेंगी. पैसेंजर रेल सुविधा के करीब डेढ़ माह तक बंद होने के चलते रेल यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

रेलवे अधीक्षक ऊना RK जसवाल ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि नंगल व भरतगढ़ के समीप इलेक्ट्रिफिकेशन व पुल निर्माण कार्य के चलते दो पैसेंजर ट्रेनें रद्द हुई हैं. अभी तक दो ट्रेनों के रद्द होने की अधिसूचना मिली है. उन्होंने बताया कि अंब-अंदौरा से अंबाला को दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 04594 सोमवार से रद्द रहेगी. पैसेंजर ट्रेन अंब-अंदौरा से चलने की बजाय भरतगढ़ से 3 बजकर 22 मिनट पर अंबाला के लिए रवाना होगी.

वहीं, ऊना से सहारनुपर को 1 बजकर 50 मिनट पर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 04502 भी रद्द है. यह ट्रेन भरतगढ़ से 3 बजकर 14 मिनट पर सहारनपुर के लिए रवाना होगी. इसी तरह सरहानपुर से सुबह 6:30 बजे से चलने वाली ट्रेन संख्या 04501 रूपनगर तक ही आएगी. रूपनगर से लेकर ऊना तक ट्रेन रद्द है. इसके अलावा दूसरी पैसेंजर ट्रेन संख्या 04593 ट्रेन अंबाला से सुबह 7: 40 पर चलेगी और केवल भरतगढ़ तक आएगी. इससे आगे का ट्रेन का रूट किरतपुर से लेकर अंब अंदौरा तक रद्द रहेगा. फिलहाल ऊना को जोड़ने वाली इन दो ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी मिली है, जो कि 27 अप्रैल तक बंद रहेंगी.

ये भी पढ़ें- HPSSC के बाद विवादों में घिरा हिमाचल लोक सेवा आयोग, Absent अभ्यर्थी को किया पास, CM ने दिए जांच के आदेश

ऊना: रेल यात्री कृप्या ध्यान दें... कि 11 मार्च दिन शनिवार से ऊना को रेलवे माध्यम से जोड़ने वाली दो ट्रेनें रद्द रहेंगी. यह दोनों पैसेंजर ट्रेनें दोपहर को ऊना से अंबाला व सहारनपुर तक रेल यत्रियों को सुविधा देती हैं. ट्रेनों के रद्द होने का कारण नंगल व भरतगढ़ के समीप इलेक्ट्रिफिकेशन व पुल निर्माण का काम है. यह दोनों ट्रेनें 27 अप्रैल तक रद्द रहेंगी. पैसेंजर रेल सुविधा के करीब डेढ़ माह तक बंद होने के चलते रेल यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

रेलवे अधीक्षक ऊना RK जसवाल ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि नंगल व भरतगढ़ के समीप इलेक्ट्रिफिकेशन व पुल निर्माण कार्य के चलते दो पैसेंजर ट्रेनें रद्द हुई हैं. अभी तक दो ट्रेनों के रद्द होने की अधिसूचना मिली है. उन्होंने बताया कि अंब-अंदौरा से अंबाला को दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 04594 सोमवार से रद्द रहेगी. पैसेंजर ट्रेन अंब-अंदौरा से चलने की बजाय भरतगढ़ से 3 बजकर 22 मिनट पर अंबाला के लिए रवाना होगी.

वहीं, ऊना से सहारनुपर को 1 बजकर 50 मिनट पर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 04502 भी रद्द है. यह ट्रेन भरतगढ़ से 3 बजकर 14 मिनट पर सहारनपुर के लिए रवाना होगी. इसी तरह सरहानपुर से सुबह 6:30 बजे से चलने वाली ट्रेन संख्या 04501 रूपनगर तक ही आएगी. रूपनगर से लेकर ऊना तक ट्रेन रद्द है. इसके अलावा दूसरी पैसेंजर ट्रेन संख्या 04593 ट्रेन अंबाला से सुबह 7: 40 पर चलेगी और केवल भरतगढ़ तक आएगी. इससे आगे का ट्रेन का रूट किरतपुर से लेकर अंब अंदौरा तक रद्द रहेगा. फिलहाल ऊना को जोड़ने वाली इन दो ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी मिली है, जो कि 27 अप्रैल तक बंद रहेंगी.

ये भी पढ़ें- HPSSC के बाद विवादों में घिरा हिमाचल लोक सेवा आयोग, Absent अभ्यर्थी को किया पास, CM ने दिए जांच के आदेश

Last Updated : Mar 11, 2023, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.