ऊना: जिला में कोरोना वायरस के 9 नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए पूरे ऊना जिला को सील कर दिया है. अब लोगों को कर्फ्यू में ढील भी नहीं दी जाएगी.
मंगलवार को हिमाचल के ऊना जिला में 9 नए मामले कोरोना वायरस के आए हैं. ये सभी मरीज अंब उपमंडल के कुठेड़ा खैरला गांव में पहले पॉजिटिव पाए गए तीनों जमातियों के संपर्क में आए थे. पॉजिटिव पाए गए कुल 9 मरीजों में से ऊना का केवल एक ही व्यक्ति है, जबकि पांच जिला सिरमौर, एक सोलन और दो उत्तर प्रदेश के हैं. कोरोना पीड़ितों की रिपोर्ट आते ही कुठेड़ा खैरला गांव समेत पूरे जिला को सील कर दिया गया है.
उपायुक्त ने कर्फ्यू में किसी तरह की ढील न देने के आदेश जारी किए हैं. मंगलवार को रिपोर्ट पहुंचते ही उपायुक्त संदीप कुमार व अन्य अधिकारी कार्यालय पहुंच गए थे. इसके बाद उपायुक्त ने पूरे जिला को सील करने का आदेश दे दिए है.
कोरोना संक्रमित पाए गए नौ लोगों में से चार को खड्ड स्थित क्वारंटीन सेंटर, जबकि पांच को जेएनवी पेखुवेला में क्वारंटीन किया गया था. पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से एक को टांडा, जबकि 8 लोगो को इलाज के लिए बद्दी भेजा जाएगा.
बता दें कि मंगलवार को पॉजिटिव पाए गए सभी मरीज टांडा अस्पताल में भर्ती तीनों तबलिगियों के संपर्क में आए थे. ऊना में अब तक 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.