ऊना: पंजाब नेशनल बैंक अपना 125वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस अवसर पर बैंक के ऊना ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में बैंक कर्मचारियों समेत कई युवाओं ने भी रक्तदान किया.
पीएनबी ऊना द्वारा 125वें स्थापना दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ एसडीएम सुरेश जसवाल ने किया. ऊना पीएनबी के शाखा प्रबंधक ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक ने पूरे देश में अच्छी ग्राहक सेवा उपलब्ध करवाकर अपनी अलग पहचान बनाई है. पंजाब नेशनल बैंक आज पूरे देश में अपना 125वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस अवसर पर बैंक द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया. इसके अलावा बैंक की तरफ से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के लिए दो व्हीलचेयर भी दान की गईं.
![wheelchair donated in una hospital](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2983366_125th-foundation-day-of-pnb2.png)
वहीं, रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने पहुंचे एसडीएम सुरेश जसवाल ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक ने पूरे देश में लोगों को अच्छी बैंक सुविधा उपलब्ध करवाई है. जिसके लिए बैंक प्रबंधन बधाई का पात्र है.