ETV Bharat / state

चिंतपूर्णी मेलों में ओवरलोडिंग पर प्रशासन सख्त, उठाए ये कदम - himachal pradesh

चिंतपूर्णी मेलों में आने वाले वाहनों में हुई ओवरलोडिंग से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने मैहतपुर व मरवाड़ी बॉर्डर से निशुल्क शटल बस सेवा शुरू की. ओवरलोडिंग व बिना हेल्मेट दोपहिया वाहनों की सवारी करने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं.

concept
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 5:07 PM IST

ऊनाः चिंतपूर्णी में श्रावण नवरात्र मेलों से जिले भर में रौनक बनी हुई है. दस दिनों तक चलने वाले इन मेलों में देश-विदेश से श्रद्धालुओं पहुंच रहे हैं. इस दौरान ट्रैफिक व ओवरलोडिंग की समस्या से भी लोगों को दो-चार होना पड़ा रहा है. जिसे लेकर प्रशासन सतर्क है. मेले में बाहरी राज्यों से आने वाले ओवरलोडिंग वाहनों को हिमाचल की सीमा पर ही उतारा जा रहा है. फिर निशुल्क शटल बस सेवा द्वारा श्रद्धालुओं को आगे ले जाया जा रहा है.


डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि ओवरलोडिंग की वजह से दुर्घटनाएं होती हैं. पिछले कुछ महीनों में ओवरलोडिंग के चलते हादसे हुए भी हैं, जिसमें निर्दोष लोगों ने अपनी जानें गवांई. इसलिए जिला प्रशासन ओवरलोडिंग नहीं होने देने के लिए प्रयासरत है. इसके लिए पुलिस ने कई स्थानों पर नाके भी लगा रखे हैं.
होशियारपुर-गगरेट पर स्थित आशा देवी बैरियर से पहले ही निशुल्क शटल बस सेवा चलाई जा रही है. साथ ही मैहतपुर व मरवाड़ी बॉर्डर से भी निशुल्क शटल बस सेवा शुरू की गई है. ओवरलोडिड वाहनों में आने वाले श्रद्धालुओं को सीमा पर उतार कर शटल बस सेवा के माध्यम से चिंतपूर्णी भेजा जा रहा है.

ये भी पढे़- चिंतपूर्णी में श्रावण नवरात्र मेले शुरू, भारी बारिश के बीच पहुंच रहे हजारों श्रद्धालु

उपायुक्त ने कहा कि ओवरलोडिंग व बिना हेल्मेट दोपहिया वाहनों की सवारी करने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं. यह चालान करना या जुर्माना वसूलना का उद्देश्य श्रद्धालुओं को यह संदेश देना भी है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरुरी है. सभी नियमों का पालन करेंगे तो इससे बहुमूल्य जानें बचाने में भी मदद मिलेगी.

ये भी पढ़े- J&K में अनुच्छेद 370 खत्म होने पर ऊना में फूटे पटाखे, जगह-जगह बंटे लड्डू

ऊनाः चिंतपूर्णी में श्रावण नवरात्र मेलों से जिले भर में रौनक बनी हुई है. दस दिनों तक चलने वाले इन मेलों में देश-विदेश से श्रद्धालुओं पहुंच रहे हैं. इस दौरान ट्रैफिक व ओवरलोडिंग की समस्या से भी लोगों को दो-चार होना पड़ा रहा है. जिसे लेकर प्रशासन सतर्क है. मेले में बाहरी राज्यों से आने वाले ओवरलोडिंग वाहनों को हिमाचल की सीमा पर ही उतारा जा रहा है. फिर निशुल्क शटल बस सेवा द्वारा श्रद्धालुओं को आगे ले जाया जा रहा है.


डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि ओवरलोडिंग की वजह से दुर्घटनाएं होती हैं. पिछले कुछ महीनों में ओवरलोडिंग के चलते हादसे हुए भी हैं, जिसमें निर्दोष लोगों ने अपनी जानें गवांई. इसलिए जिला प्रशासन ओवरलोडिंग नहीं होने देने के लिए प्रयासरत है. इसके लिए पुलिस ने कई स्थानों पर नाके भी लगा रखे हैं.
होशियारपुर-गगरेट पर स्थित आशा देवी बैरियर से पहले ही निशुल्क शटल बस सेवा चलाई जा रही है. साथ ही मैहतपुर व मरवाड़ी बॉर्डर से भी निशुल्क शटल बस सेवा शुरू की गई है. ओवरलोडिड वाहनों में आने वाले श्रद्धालुओं को सीमा पर उतार कर शटल बस सेवा के माध्यम से चिंतपूर्णी भेजा जा रहा है.

ये भी पढे़- चिंतपूर्णी में श्रावण नवरात्र मेले शुरू, भारी बारिश के बीच पहुंच रहे हजारों श्रद्धालु

उपायुक्त ने कहा कि ओवरलोडिंग व बिना हेल्मेट दोपहिया वाहनों की सवारी करने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं. यह चालान करना या जुर्माना वसूलना का उद्देश्य श्रद्धालुओं को यह संदेश देना भी है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरुरी है. सभी नियमों का पालन करेंगे तो इससे बहुमूल्य जानें बचाने में भी मदद मिलेगी.

ये भी पढ़े- J&K में अनुच्छेद 370 खत्म होने पर ऊना में फूटे पटाखे, जगह-जगह बंटे लड्डू

Intro:चिंतपूर्णी मेलों के दौरान ओवरलोडिंग पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, जिला प्रशासन ने मैहतपुर व मरवाड़ी बॉर्डर से निशुल्क शटल बस सेवा शुरू की Body:डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन चिंतपूर्णी श्रावण अष्टमी मेले में किसी भी सूरत में श्रद्धालुओं की ओवरलोडिंग नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिड गाडिय़ों में पड़ोसी राज्य पंजाब से आने वाले श्रद्धालुओं को हिमाचल की सीमा पर ही उतारा जा रहा है। जिला प्रशासन ने अब मैहतपुर व मरवाड़ी बॉर्डर से भी निशुल्क शटल बस सेवा शुरू कर दी है। ओवरलोडिड गाडिय़ों में आने वाले श्रद्धालुओं को सीमा पर उतार कर शटल बस सेवा के माध्यम से चिंतपूर्णी भेजा जा रहा है।
डीसी ने कहा कि ओवरलोडिंग की वजह से दुर्घटनाएं होती हैं और पिछले कुछ महीनों में ओवरलोडिंग के चलते हादसे हुए भी हैं, जिसमें निर्दोष लोगों की जानें जाती हैं। इसलिए जिला प्रशासन ओवरलोडिंग नहीं होने देने के लिए प्रयासरत है और पुलिस ने कई स्थानों पर नाके लगा रखे हैं। उन्होंने कहा कि होशियारपुर-गगरेट पर स्थित आशा देवी बैरियर से पहले ही निशुल्क शटल बस सेवा चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से हजारों लोगों को बिना किसी शुल्क के चिंतपूर्णी तक भेजा गया है।
उपायुक्त ने कहा कि ओवरलोडिंग तथा बिना हेल्मेट दोपहिया वाहनों की सवारी करने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य सिर्फ चालान करना या जुर्माना वसूलना नहीं है बल्कि पंजाब से आने वाले श्रद्धालुओं को यह संदेश देना भी है कि हिमाचल प्रदेश में ट्रैफिक नियमों का पालन करना आवश्यक है। सभी नियमों का पालन करेंगे तो इससे बहुमूल्य जानें बचाने में भी मदद मिलेगी।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.