ETV Bharat / state

चलते ट्रक में लगी आग, करीब 6 लाख का हुआ नुकसान - truck accident una news

मुबारिकपुर के पास चलते ट्रक में शॉट सर्किट से आग लग गई. ट्रक ड्राइवर ने ट्रक साइड में खड़ा कर के अपनी जान बचाई. इस हादसे में ट्रक का आगे का हिस्सा इंजन समेत पूरी तरहा जल गया है. ट्रक के मालिक के अनुसार लगभग 6 लाख का नुकसान हुआ है.

truck caught fire
truck caught fire
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 5:29 PM IST

चिन्तपूर्णी: मुबारिकपुर से दौलतपुर रोड पर मुबारिकपुर के पास चलते ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. ट्रक ड्राइवर ने ट्रक साइड में खड़ा कर अपनी जान बचाई. ट्रक नंबर PB-13AR-5081 का ड्राइवर जैसी राम सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन की काले चने की 500 बोरियां लेकर दिल्ली से नूरपुर आ रहा था, लेकिन मुबारिकपुर के पास यह हादसा हो गया.

दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. ट्रक का केबिन और इंजन पूरी तरह से नष्ट हो गया है. ट्रक के मालिक के अनुसार लगभग छह लाख का नुकसान हुआ है.

वीडियो.

ड्राइवर के अनुसार उसने अपनी गाड़ी मुबारिकपुर से दौलतपुर सड़क पर मुबारिकपुर उतराई में खड़ी की तो गाड़ी में अचानक आग लग गई. गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह जल गया. गाड़ी में लोड किए हुए चने के बोरे काफी हद तक बच गए.

पढ़ें: ABVP ने HPU में कुलपति की रोकी गाड़ी, पुलिस और छात्रों के बीच धक्कामुक्की

चिन्तपूर्णी: मुबारिकपुर से दौलतपुर रोड पर मुबारिकपुर के पास चलते ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. ट्रक ड्राइवर ने ट्रक साइड में खड़ा कर अपनी जान बचाई. ट्रक नंबर PB-13AR-5081 का ड्राइवर जैसी राम सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन की काले चने की 500 बोरियां लेकर दिल्ली से नूरपुर आ रहा था, लेकिन मुबारिकपुर के पास यह हादसा हो गया.

दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. ट्रक का केबिन और इंजन पूरी तरह से नष्ट हो गया है. ट्रक के मालिक के अनुसार लगभग छह लाख का नुकसान हुआ है.

वीडियो.

ड्राइवर के अनुसार उसने अपनी गाड़ी मुबारिकपुर से दौलतपुर सड़क पर मुबारिकपुर उतराई में खड़ी की तो गाड़ी में अचानक आग लग गई. गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह जल गया. गाड़ी में लोड किए हुए चने के बोरे काफी हद तक बच गए.

पढ़ें: ABVP ने HPU में कुलपति की रोकी गाड़ी, पुलिस और छात्रों के बीच धक्कामुक्की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.