ऊना: जिला में दौलतपुर चौक से पंजाब की तरफ जाने वाले रास्ते पर अवैध रूप से लकड़ी ले जा रही तीन गाड़ियों को वन विभाग की विशेष टीम ने पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस कार्रवाई के बाद वन माफिया में हड़कंप मच गया है.
घटना रविवार देर रात की है. वन विभाग की स्पेशल टीम ने पंजाब सीमा से सटे सुरंगद्वारी में नाका लगा रखा था. इस दौरान दौलतपुर चौक की तरफ से तीन गाड़ियां आई. गाड़ियों को जब जांच के लिए रोका गया तो उनमें कीमती लकड़ी पाई गई.
विभाग ने ऐसे में गाड़ी चालकों से कागजात के बारे में पूछा तो वो लकड़ी से संबंधित आधिकारिक परमिट व अन्य जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा पाए, जिस पर वन विभाग ने उक्त लकड़ी को गाड़ियों समेत जब्त करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएफओ ऊना मृत्युंजय माधव ने बताया कि विभाग ने तीनों चालकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.