ऊना: मुम्बई से वापस आए एक ही परिवार के 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. इनमें मां और उसके दो बेटे शामिल हैं. रिपोर्ट आने के बाद तीनों को कोविड अस्पताल भेज दिया गया है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन इनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है.
बता दें कि यह लोग मुंबई से 18 मई की सुबह पहुंचे थे और इन्हें शहर में ही एक क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. सीएमओ रमन शर्मा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव 3 मामलों में मां की उम्र 55 साल और बेटों की उम्र 24 से 26 साल के बीच है.
टैक्सी से आया था परिवार, दो नेगेटिव
सीएमओ रमन शर्मा ने बताया मुंबई से परिवार टैक्सी से आया था. टैक्सी में पांच लोग आए, लेकिन दो की रिपोर्ट नेगेटिव आई. तीन जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अभी क्वारंटाइन में रखा गया है. ड्राइवर इन्हें छोड़कर वापस मुंबई चला गया.
चार पॉजिटिव मामले
सीएमओ रमन शर्मा के मुताबिक अभी ऊना में चार पॉजिटिव मामले हैं. इनमें एक बारात में कोलकाता से आया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कुल 18 लोग थे जिन्हें होटल में क्वारंटाइन किया गया था. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया. बाकी सभी 17 लोगों की जांच पांच दिन बाद फिर से की जाएगी. होटल को पूरी तरह से सेनिटाइज किया गया. वहीं, मुंबई से जो परिवार कोरोना पॉजिटिव आया वह सर्किट हाउस में ठहरा था. वहां पर भी सेनिटाइज किया गया है.
प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 187
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 187 हो गया है और एक्टिव केसिज 123 पहुंच गए हैं. हमीरपुर में दिल्ली से लौटी 20 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित पाई गई है. प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार बड़सर क्षेत्र के बड़ाग्राम की यह 20 वर्षीय युवती दिल्ली से 18 मई, 2020 को अपने संबंधियों के साथ वापस लौटी थी और राजकीय उच्च पाठशाला बड़ाग्राम में संस्थागत संगरोध में रखी गई थी. उपायुक्त हरिकेश मीणा ने मामले की पुष्टि की है. वहीं, कांगड़ा के पंचरुखी का एक 42 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसे बैजनाथ में संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. व्यक्ति दिल्ली से वापस लौटा था.
ये भी पढ़ें: घर पर ही मनाएंगे ईद का त्योहार, फिजूलखर्ची के बजाय जरूरतमंदों की करेंगे मदद