ऊना: जिला ऊना के विभिन्न स्थानों पर सर्पदंश के मामले सामने आ रहे हैं. जिनमें से एक घटना बंगाणा के बिहड़ू गांव की हैं जहां पर सर्पदंश से व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, जिला के एक अन्य स्थान पर भी दो महिलाओं को सांप ने काट लिया जिनका उपचार क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार बीहड़ू निवासी रणवीर सिंह शनिवार सुबह घर के काम काज में जुटा हुआ था. इसी बीच सांप ने उसे डस लिया. जैसे ही परिजनों को सर्पदंश का पता चला, तो रणवीर को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले गए.
जहां पर इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे उपचार देना शुरू कर दिया, लेकिन इसी बीच रणवीर की हालत और बिगड़ गई और उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. अस्पताल के एमएस डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
इसके अलावा शुक्रवार रात्रि सर्पदंश से स्वास्थ्य बिगड़ने पर दो महिलाओं को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें धमांदरी की रहने वाली 33 वर्षीय सुनीता को शुक्रवार रात्रि घर पर सांप ने डस लिया. आधी रात को स्वास्थ्य बिगड़ने पर परिजनों ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया. जहां पर उसका उपचार जारी है.
वहीं, तीसरा मामला हरोली विधानसभा क्षेत्र का है जहां एक महिला को भी सांप ने डस लिया. जिसे शुक्रवार को रात क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया है. दोनों महिलाओं का अभी उपचार चल रहा है.