चिंतपूर्णी/ऊना: धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में नवरात्रि में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. नवरात्रि में मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. भारतीय कबड्डी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके बतौर अर्जुन अवार्ड विजेता व पद्मश्री डीएसपी अजय ठाकुर भी अपनी सेवाएं चिंतपूर्णी में दे रहे हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए ने अजय ठाकुर ने बताया कि उनका सौभाग्य है कि ड्यूटी यहां लगी है. उन्होंने कहा कि वे पहले भी अपने माता पिता के साथ चिंतपूर्णी आ चुके हैं. इसी दौरान उन्होंने बताया कि सफलता के लिए अनुशासन का मेहनत की जरूरत होती है. युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए, लेकिन आजकल के युवा कुछ गलत संगति में आकर अपनी राह भटक रहे हैं. अजय ठाकुर ने कहा कि वे अपने गांव में एक ट्रेनिंग सेंटर की बनाएंगे जिसमें युवाओं को कबड्डी की ट्रेनिंग दी जाएगी.
बता दें कि नवरात्रि के दौरान चिंतपूर्णी माता मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए यहां अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया जाता है. इसी कड़ी में अजय ठाकुर भी यहां सेवा दे रहे हैं.
गौर रहे कि 10 सितंबर से मंदिर के कपाट दर्शनों के लिए सरकार ने खोल दिए थे, लेकिन रविवार के इलावा अन्य दिनों में कोई भीड़ देखने को नहीं मिली. मंदिर खोलने के बाद सरकार ने जो एसओपी तैयार की है, उससे चिंतपूर्णी मंदिर के मुख्य बाजार के दुकानदारों की स्थिति लॉकडाउन जैसी ही बनी हुई है. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि रविवार को छोड़कर अन्य दिनों में बाजार से मंदिर और मंदिर से बाजार से वापस जाने की श्रद्धालुओं को अनुमति दी जाए ताकि लगभग 200 दुकानदारों को राहत मिल सके.
दुकानदारों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि रविवार को छोड़कर अन्य दिनों में मंदिर जाने व आने के लिए श्रद्धालुओं को बाजार से आने-जाने की अनुमति दी जाए. इन लोगों ने कहा कि 10 सितंबर से 20 अक्टूबर तक 1,30000 से ज्यादा लोगों ने मां के दर्शन किए हैं. ऐसे ही में कई बार भारी भीड़ भी उमड़ी है लेकिन चिंतपूर्णी बाजार मे श्रद्धालुओं को जाने और आने की अनुमति ना देना स्थानीय लोगों से अन्याय है.
ये भी पढ़ें- नवरात्रि में श्री नैना देवी में श्रद्धालुओं का तांता, करीब 30 हजार भक्तों ने किए माता के दर्शन