ऊना: हिमाचल-पंजाब की सीमा पर स्थित पंडोगा में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को लूटने का मामला सामने आया है. आधी रात को हो हुई इस वारदात को अज्ञात युवकों ने अंजाम दिया है. इनमें से एक युवक देर रात एटीएम रूम के अंदर घुसा, जबकि दूसरे युवक ने बाहर से एटीएम रूम का शटर बंद कर दिया.
वहीं, एटीएम रूम के अंदर घुसे युवक ने सबसे पहले एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी पर स्प्रे कर दिया, इसके उपरांत लुटेरे एटीएम को कटर से काटने के बाद पैसे निकालकर फरार हो गए. (Theft of PNB Bank ATM in Pandoga Una) बताया जा रहा है कि एटीएम में करीब 10 लाख रुपये थे. सूचना मिलने के बाद एसपी अर्जित सेन सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और जिला ऊना सहित पंजाब में भी नाकाबंदी कर दी गई थी. एसपी अर्जित सेन ने कहा कि इस मामले को लेकर संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा की मामले की गहनता से जांच की जा रही है, और उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. (Theft of PNB Bank ATM in Una )
ये भी पढ़ें: धर्मशाला: 8 दिन से लापता अमेरिकी नागरिक का शव बरामद, गुणा माता ट्रैकिंग पर गया था विदेशी