ETV Bharat / state

हिमाचल के किले: वर्तमान पीढ़ी को बिना अपनी पहचान बताये जमींदोज हो रहा ऊना का सोलह सिंगी धार किला

कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में बना सोलह सिंगी धार किला अब खंडहर बन चुका है. इतिहासकारों का मानना है कि इस प्राचीन किले से बरसों पहले पाकिस्तान के लाहौर का दृश्य भी दूरबीन के माध्यम से दिखाई देता था.

solah singhidhar fort
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 10:55 AM IST

ऊना: अतीत की दहलीज पर ही वर्तमान की नींव खड़ी होती है, लेकिन हम अपनी विरासत को सहेजने में कितने लाचार हैं, इसका सबसे बड़ा उदाहरण हम आपको आज की पेशकश में बताने जा रहे हैं.दरअसल ऊना जिला में स्थित सोलह सिंगीधार किला जो वर्तमान पीढ़ी के बीच बिना अपनी पहचान बताये ही जमींदोज हो रहा है. कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में बना ये किला अब खंडहर बन चुका है. इतिहासकारों का मानना है कि इस प्राचीन किले से बरसों पहले पाकिस्तान के लाहौर का दृश्य भी दूरबीन के माध्यम से दिखाई देता था.

solah singhidhar fort
सोलह सिंगी धार किला
हिमाचल सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़े बड़े दावे किये जाते रहे हैं, लेकिन प्रदेश में कुछ ऐसी ऐतिहासिक धरोहरें हैं जिनपर सरकार की नजरें इनायत नहीं हो रहीं. अगर सरकार ऐसी धरोहरों का सही रखरखाव करे, तो हिमाचल पर्यटन की दृष्टि से विश्व के मानचित्र पर उभर कर सामने आ सकता है.

हिमाचल के शासकों ने अपनी सुरक्षा के लिए जगह-जगह किले बनवाए थे, कुछ किले ऐसे हैं जो रखरखाव के कारण इतिहास को संजोए हुए हैं और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. जबकि कुछ ऐसे किले हैं जो अनदेखी के कारण अपना वास्तविक रूप खो रहे हैं.

solah singhidhar fort
सोलह सिंगी धार किला

सोलह सिंगी धार किले का निर्माण सैकड़ों साल पहले महाराजा रणजीत सिंह ने अपने सूबे की सुरक्षा और रेवन्यू इकट्ठा करने के लिए करवाया था. इनमें से एक किला ऊना जिले के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के डोलू नामक स्थान पर बना है.

solah singhidhar fort
सोलह सिंगी धार किला
वैसे तो सोलह सिंगी धार पर बहुत से किले हैं जिनका निर्माण लगभग 800 साल पहले त्रिगर्त राज्य के कटोच वंशजों द्वारा किया गया था. सोलह सिंगी धार के इन किलों में एक ऐसा ऊंचा स्थान बनाया गया था जहां प्रहरी खड़ा रहता था और दूरबीन से दुश्मन पर नजर रखता था.

दंडनीय अपराध करने वाले व्यक्ति को यहां मौत की सजा का भी प्रावधान था. काठ यानि किले में ऐसा स्थान जहां संगीन अपराध करने वाले व्यक्ति को दो बेलन के बीच में डालकर कुचल दिया जाता था. इसके अलावा सिल बट्टा यानि एक भारी पत्थर को सिर पर रख कर खड़ा रखने की सजा भी दी जाती थी.

वीडियो.
सोलह सिंगी धार के किलों का जीर्णोद्धार न होने की वजह से ये किले अपना वजूद खो रहे हैं. वहीं, कुटलैहड़ में पर्यटन को विकसित करने के लिए लाखों रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन इतने बजट के बावजूद भी आज दिन तक प्राचीन किलों तक पहुंचने के लिए कोई भी संपर्क मार्ग नहीं बन पाया है.

ये भी पढ़ें: खंडहर से जंगल बन गया कटोच गढ़ किला, न पर्यटन विकसित और न ही स्थानीय लोगों को मिला रोजगार

कुटलैहड़ किले को देखने के लिये लोगों को कई किलोमीटर तक पैदल और घने जंगल के बीच से गुजरना पड़ता है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की सरकार के समय इन किलों के जीर्णोद्धार के लिए योजना भी बनाई गई थी, लेकिन इसके सिरे न चढ़ पाने से सोलह सिंगीधार के प्राचीन किले अपनी स्थिति खुद बयां करते नजर आ रहे हैं.

ऊना: अतीत की दहलीज पर ही वर्तमान की नींव खड़ी होती है, लेकिन हम अपनी विरासत को सहेजने में कितने लाचार हैं, इसका सबसे बड़ा उदाहरण हम आपको आज की पेशकश में बताने जा रहे हैं.दरअसल ऊना जिला में स्थित सोलह सिंगीधार किला जो वर्तमान पीढ़ी के बीच बिना अपनी पहचान बताये ही जमींदोज हो रहा है. कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में बना ये किला अब खंडहर बन चुका है. इतिहासकारों का मानना है कि इस प्राचीन किले से बरसों पहले पाकिस्तान के लाहौर का दृश्य भी दूरबीन के माध्यम से दिखाई देता था.

solah singhidhar fort
सोलह सिंगी धार किला
हिमाचल सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़े बड़े दावे किये जाते रहे हैं, लेकिन प्रदेश में कुछ ऐसी ऐतिहासिक धरोहरें हैं जिनपर सरकार की नजरें इनायत नहीं हो रहीं. अगर सरकार ऐसी धरोहरों का सही रखरखाव करे, तो हिमाचल पर्यटन की दृष्टि से विश्व के मानचित्र पर उभर कर सामने आ सकता है.

हिमाचल के शासकों ने अपनी सुरक्षा के लिए जगह-जगह किले बनवाए थे, कुछ किले ऐसे हैं जो रखरखाव के कारण इतिहास को संजोए हुए हैं और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. जबकि कुछ ऐसे किले हैं जो अनदेखी के कारण अपना वास्तविक रूप खो रहे हैं.

solah singhidhar fort
सोलह सिंगी धार किला

सोलह सिंगी धार किले का निर्माण सैकड़ों साल पहले महाराजा रणजीत सिंह ने अपने सूबे की सुरक्षा और रेवन्यू इकट्ठा करने के लिए करवाया था. इनमें से एक किला ऊना जिले के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के डोलू नामक स्थान पर बना है.

solah singhidhar fort
सोलह सिंगी धार किला
वैसे तो सोलह सिंगी धार पर बहुत से किले हैं जिनका निर्माण लगभग 800 साल पहले त्रिगर्त राज्य के कटोच वंशजों द्वारा किया गया था. सोलह सिंगी धार के इन किलों में एक ऐसा ऊंचा स्थान बनाया गया था जहां प्रहरी खड़ा रहता था और दूरबीन से दुश्मन पर नजर रखता था.

दंडनीय अपराध करने वाले व्यक्ति को यहां मौत की सजा का भी प्रावधान था. काठ यानि किले में ऐसा स्थान जहां संगीन अपराध करने वाले व्यक्ति को दो बेलन के बीच में डालकर कुचल दिया जाता था. इसके अलावा सिल बट्टा यानि एक भारी पत्थर को सिर पर रख कर खड़ा रखने की सजा भी दी जाती थी.

वीडियो.
सोलह सिंगी धार के किलों का जीर्णोद्धार न होने की वजह से ये किले अपना वजूद खो रहे हैं. वहीं, कुटलैहड़ में पर्यटन को विकसित करने के लिए लाखों रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन इतने बजट के बावजूद भी आज दिन तक प्राचीन किलों तक पहुंचने के लिए कोई भी संपर्क मार्ग नहीं बन पाया है.

ये भी पढ़ें: खंडहर से जंगल बन गया कटोच गढ़ किला, न पर्यटन विकसित और न ही स्थानीय लोगों को मिला रोजगार

कुटलैहड़ किले को देखने के लिये लोगों को कई किलोमीटर तक पैदल और घने जंगल के बीच से गुजरना पड़ता है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की सरकार के समय इन किलों के जीर्णोद्धार के लिए योजना भी बनाई गई थी, लेकिन इसके सिरे न चढ़ पाने से सोलह सिंगीधार के प्राचीन किले अपनी स्थिति खुद बयां करते नजर आ रहे हैं.

Intro:Body:

hp_sml_01_fort in himachal special story_pkg


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.