ऊना: शहर में चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए खुद एसपी ऊना दिवाकर शर्मा को सड़क पर उतरना पड़ा. एसपी ऊना ने डीएसपी और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ हाईवे के किनारों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया.
वहीं, निर्देशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है. दरअसल ऊना में बस अड्डा बदलने के कारण शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करने के लिए काफी मुश्किलें पेश आ रही हैं. समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए ऊना के एसपी दिवाकर शर्मा आज स्वंय सड़क पर उतरे और पुलिस अधिकारीयों और कर्मचारियों को व्यवस्थाएं सुधारने के दिशा निर्देश दिए.
डीएसपी ऊना अशोक वर्मा ने कहा कि बस स्टैंड शिफ्ट होने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था में दिक्कत आ रही थी, जिसे लेकर एसपी ऊना ने दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर दुकानदार नहीं मानते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.