ऊना: पुलिस की एसआईयू टीम ने खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गांव नंगड़ा में स्वां नदी में दबिश दी. इस दौरान एसआईयू टीम ने अवैज्ञानिक खनन में जुटी एक पोकलेन, एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर पकड़े. खनन में संलिप्त पोकलेन, जेसीबी और ट्रैक्टरों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
विपक्ष ने ऊना में खनन के मुद्दे को जोर शोर से उठाया था जिसके बाद सरकार और प्रशासन हरकत में आ गए हैं. शुक्रवार को ही उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने भी ऊना और हरोली में विभिन्न खनन पट्टों और क्रशरों पर दबिश दी थी जिसके बाद खनन विभाग ने अनियमिताओं को लेकर 6 खनन पट्टा धारकों और दो क्रशर संचालको को नोटिस जारी किए थे. उद्योग मंत्री के दौरे के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई है. ऊना पुलिस की एसआईयू टीम के हेड कांस्टेबल विकासदीप, आरक्षी सुरेश, अनिल दत्ता, अजय और राजन पर आधारित टीम ने देर शाम गांव नंगड़ा में स्वां नदी में दबिश दी.
एएसपी ऊना विनोद धीमान ने बताया कि अवैध और अवैध खनन के साथ साथ खनन सामग्री की ओवरलोडिंग के खिलाफ पुलिस द्वारा विशेष अभियान छेड़ा गया है और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.