ऊना: कोविड संकट के चलते बंद किए गए सातवीं आर्थिक गणना का कार्य शनिवार से फिर से शुरू कर दिया जाएगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि ऊना शहरी क्षेत्र में कार्य शुरू करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है.
डीसी ऊना ने कहा कि जिला में यह कार्य लगभग 70 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया था, लेकिन कोरोना संकट के चलते इसे बंद करना पड़ा था. लंबित पड़े आर्थिक गणना के कार्य को सशर्त शुरू करने की अनुमति दे दी गई है. गणना करने वाले व्यक्ति को कोविड गाइडलाइन्स का पालन करना होगा और मास्क व गल्ब्स का प्रयोग करना होगा.
इसके साथ ही दो मीटर की सामाजिक दूरी के नियम को मानना होगा और किसी भी व्यक्ति के घर या स्थान पर चाय व पान नहीं किया जाएगा. गणना का कार्य शाम आठ बजे से सुबह छह बजे तक नहीं किया जाएगा और फ्लू जैसे लक्षणों वाला कोई भी व्यक्ति गणना के कार्य में शामिल नहीं होगा.
पढ़ें: हमीरपुर में बाहरी राज्यों से प्रतिदिन लौट रहे हैं 500 लोग, प्रशासन पूरी तरह सतर्क