ETV Bharat / state

ऊना में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया तो ऑनलाइन होगा चालान, 7 स्थानों पर लगेंगे ITMS कैमरे - himachal pradesh news

यातायात नियमों की अवहेलना कर पुलिस के हाथों से बचने वाले लोग अब ज्यादा दिन तक चालान से बच नहीं पाएंगे. ऊना पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी करते हुए जिला ऊना में सात स्थानों को चिन्हित करते हुए वहां पर इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत कैमरा इंस्टॉल करने का फैसला लिया है. (installation of ITMS cameras in Una) (Intelligent Traffic Management System)

installation of ITMS cameras in Una
installation of ITMS cameras in Una
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 5:30 PM IST

जिला में सात स्थानों पर लगेंगे इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम कैमरा

ऊना: जिला ऊना पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों पर शिकंजा कसने के लिए अब इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का सहारा लेने की कवायद शुरू कर दी गई है. जिला ऊना में आईटीएमएस कैमरा स्थापित करने के लिए सात स्थानों को चिन्हित किया गया है. जिनमें आने वाले कुछ ही दिनों के भीतर कैमरा इनस्टॉल करते हुए इस सिस्टम को वर्किंग में लाया जाएगा.

यातायात नियमों की अवहेलना की तो ऑनलाइन होगा चालान: यातायात नियमों की अवहेलना कर पुलिस से बचने वाले लोग अब आईटीएमएस के तहत जल्द पकड़ में आने वाले हैं. सिर्फ इतना ही नहीं अपने रसूख का रौब दिखाकर पुलिस के हाथों से बचने वाले लोग भी अब इंटेलिजेंट सिस्टम के जरिए चालान भुगतने को मजबूर होंगे. आईटीएमएस के जरिए अब रेड लाइट जंप करने वाले, बिना हेलमेट वाहन और बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वाले, गति सीमा से अधिक गति पर वाहन चलाने वाले, ट्रिपल राइडिंग करने वाले और गलत दिशा में वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए ऑनलाइन चालान होंगे.

इन स्थानों पर लगेंगे आईटीएमएस कैमरे: जिला पुलिस द्वारा आईटीएमएस कैमरा इंस्टॉल करने के लिए पुलिस लाइंस झलेड़ा, एसडीपीओ अंब क्षेत्र, बणे दी हट्टी, पुलिस स्टेशन बंगाणा, पुलिस चौकी पंडोगा, ट्रैफिक लाइट चौक ऊना और पुलिस स्टेशन मैहतपुर के क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है. जिला पुलिस द्वारा इन स्थानों पर आईटीएमएस कैमरा लगाने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है और जल्द ही यह कैमरा लगा भी दिए जाएंगे.

क्या बोले एएसपी प्रवीण कुमार: एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा आईटीएमएस के तहत कैमरा इंस्टॉल किए जा रहे हैं. जोकि जल्द ही तय किए गए लोकेशन पर इंस्टॉल कर दिए जाएंगे. जिसके बाद यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के ऑनलाइन चालान तत्काल प्रभाव से शुरू हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना कर पुलिस से बचने वाले लोगों को इन कैमरों के माध्यम से आसानी से पकड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें: ऊना में HRTC सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की बैठक, सुखविंदर सरकार से पेंशनर्स को कई उम्मीदें

जिला में सात स्थानों पर लगेंगे इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम कैमरा

ऊना: जिला ऊना पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों पर शिकंजा कसने के लिए अब इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का सहारा लेने की कवायद शुरू कर दी गई है. जिला ऊना में आईटीएमएस कैमरा स्थापित करने के लिए सात स्थानों को चिन्हित किया गया है. जिनमें आने वाले कुछ ही दिनों के भीतर कैमरा इनस्टॉल करते हुए इस सिस्टम को वर्किंग में लाया जाएगा.

यातायात नियमों की अवहेलना की तो ऑनलाइन होगा चालान: यातायात नियमों की अवहेलना कर पुलिस से बचने वाले लोग अब आईटीएमएस के तहत जल्द पकड़ में आने वाले हैं. सिर्फ इतना ही नहीं अपने रसूख का रौब दिखाकर पुलिस के हाथों से बचने वाले लोग भी अब इंटेलिजेंट सिस्टम के जरिए चालान भुगतने को मजबूर होंगे. आईटीएमएस के जरिए अब रेड लाइट जंप करने वाले, बिना हेलमेट वाहन और बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वाले, गति सीमा से अधिक गति पर वाहन चलाने वाले, ट्रिपल राइडिंग करने वाले और गलत दिशा में वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए ऑनलाइन चालान होंगे.

इन स्थानों पर लगेंगे आईटीएमएस कैमरे: जिला पुलिस द्वारा आईटीएमएस कैमरा इंस्टॉल करने के लिए पुलिस लाइंस झलेड़ा, एसडीपीओ अंब क्षेत्र, बणे दी हट्टी, पुलिस स्टेशन बंगाणा, पुलिस चौकी पंडोगा, ट्रैफिक लाइट चौक ऊना और पुलिस स्टेशन मैहतपुर के क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है. जिला पुलिस द्वारा इन स्थानों पर आईटीएमएस कैमरा लगाने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है और जल्द ही यह कैमरा लगा भी दिए जाएंगे.

क्या बोले एएसपी प्रवीण कुमार: एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा आईटीएमएस के तहत कैमरा इंस्टॉल किए जा रहे हैं. जोकि जल्द ही तय किए गए लोकेशन पर इंस्टॉल कर दिए जाएंगे. जिसके बाद यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के ऑनलाइन चालान तत्काल प्रभाव से शुरू हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना कर पुलिस से बचने वाले लोगों को इन कैमरों के माध्यम से आसानी से पकड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें: ऊना में HRTC सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की बैठक, सुखविंदर सरकार से पेंशनर्स को कई उम्मीदें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.