ऊना: जिला में प्रशासन ने अन्य राज्यों से आने वाले हर शख्स की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है. इस दौरान पूरी तरह से स्क्रीनिंग के बाद ही बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को आगे जाने की अनुमति दी जा रही है.
इसके लिए जिला प्रशासन ने मेडिकल टीम का गठन भी कर लिया है, जो तमाम सीमाओं पर पहुंच कर स्क्रीनिंग कर रहे है. इसके लिए तमाम सीमाओं पर स्थान चिन्हित कर स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है. जिला ऊना के पंडोगा बैरियर पर बाहर से हिमाचल सीमा तक पहुंचे लोगों की पंडोगा लेबर हॉस्टल में स्क्रीनिंग की जा रही है.
वहीं, मैहतपुर बॉर्डर पर रक्कर बिजली बोर्ड के रेस्ट हाउस में स्क्रीनिंग की जा रही है. प्रशासन हर परिस्थिति के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है. इस बीच बाहर से आने वालों की स्वास्थ्य जांच के बाद ही उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जा रही है.
इतना ही नहीं उनका रिकॉर्ड भी दर्ज किया जाएगा. हिमाचल परिवहन निगम ने अपनी 15 बसों को तैयार कर उन्हें बॉर्डर पर भेज दिया है. साथ ही सभी को वायरस से बचने के लिया मास्क और सेनिटाइजर दिए गए है.
ये भी पढ़ें: गरीब मजदूर की आवाज बना ईटीवी भारत, लोगों और सरकार तक पहुंची मांग...फिर मिली मदद