ऊनाः भाजपा और कांग्रेस की जुबानी जंग थमने का नाम नही ले रही. विधायक सतपाल रायजादा के आरोपों पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती के तेवर कुछ नरम दिखाई पड़े. सतपाल रायजादा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को शराब और खनन माफिया से मिला बताया था साथ ही पुलिस और सीआईडी के साथ मिलकर बदले की भावना से काम करने के आरोप लगाए थे.
सतपाल रायजादा के तीखे बयानों पर सत्ती ने कहा कि भाजपा बदले की भावना से काम नहीं करती. उन्होंने कहा कि सरकार, कोर्ट और पुलिस ही तय करेगी कि मामले में क्या कार्रवाई करनी है. सत्ती ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम जयराम ने साफ़ कहा है कि जो गलत करेगा चाहे वो कितना बड़ा हो उस पर कार्रवाई होगी और अगर कोई दोषी नहीं होगा तो उन्हें तंग नहीं किया जायेगा.
अवैध शराब और खनन करते हैं सतपाल सत्ती के रिश्तेदार, मुझ पर बदले की भावना से हो रही कार्रवाई- रायजादा
वहीं रायजादा द्वारा कांग्रेस सरकार आने पर माफिया के विरुद्ध कार्रवाई के बयान पर चुटकी लेते हुए सत्ती ने कहा कि न ही एक माफिया दूसरे माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है और न ही कांग्रेस की सरकार कभी आने वाली है. सत्ती ने कहा कि कांग्रेस हिमाचल में सत्ता में आने का सपना ही छोड़ दे. सत्ती ने कांग्रेस को माफिया के मुद्दे पर खुले मंच पर बहस की चुनौती दी है. सत्ती ने कहा कि माफिया को पैदा और तैयार किसने किया है और चुनावों में शराब और पैसा बांटने के लिए किसने इसका सहारा लिया ये सब जानते हैं.