ऊना: उपमंडल बंगाणा की तनोह पंचायत के तरेटा स्थित जंगल में सांभर का अवैध शिकार करने का मामला सामने आया है. आरोपी के खिलाफ वन विभाग द्वारा वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत पुलिस थाना बंगाणा में मामला दर्ज कराया गया है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सामने आए मामले में तनोह पंचायत के तरेटा स्थित जंगल में जंगली जानवर सांभर को किसी ने गोली मार दी. जिससे सांभर की मौत हो गई जिसकी सूचना किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वन विभाग को दी गई. जिस पर वन विभाग की टीम अधिकारियों सहित मौके पर पहुंची. इसी बीच वन विभाग की टीम ने विधि चंद को अवैध शिकार करने के आरोप में हिरासत में लिया. जबकि जांच के दौरान विधि चंद के घर से सांभर का लगभग 15 किलो मांस बरामद हुआ.
मामले में पकड़े गए आरोपी विधि चंद अवैध शिकार करने की बात से मना कर रहा है. उसका कहना है कि सांभर को तेंदुए द्वारा मारा गया था. वह मरे हुए सांभर को उठा कर घर ले लाया था. हालांकि मामले में कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए वन विभाग सहित पुलिस टीम ने विधि चंद की लाइसेंसी गन को कब्जे में ले लिया है. वहीं, मामले में आरोपी के कब्जे से बरामद सांभर के मांस सहित अन्य साक्ष्यों को देहरादून वाइल्ड लाइफ लेबोरेट्री में भेजा गया है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही सांभर के शिकार का पता चल सकेगा.
वन विभाग के रेंज अधिकारी संदीप सेठी ने बताया कि क्षेत्र के जंगलों में अवैध कटान अवैध शिकार करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा. थाना प्रभारी प्रकाश चंद शर्मा का कहना है कि तरेटा निवासी विधि चंद के खिलाफ वार्ड लाइफ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, आरोपी ने कोर्ट से जमानत ले ली है.