ऊना/हमीरपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत बुधवार को हिमाचल प्रदेश के 3 दिवसीय दौरे के लिए ऊना पहुंचे. मोहन भागवत वंदे भारत ट्रेन से ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, जहां आरएसएस के स्वंयसेवकों ने आरएसएस प्रमुख का जोरदार स्वागत किया. ऊना रेलवे स्टेशन से पुलिस और प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डॉ. मोहन भागवत हमीरपुर के लिए रवाना हो गए.
ऊना में मोहन भागवत का हुआ जोरदार स्वागत: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत राम सिंह स्मृति न्यास टिप्पर में चल रहे 20 दिवसीय उत्तर क्षेत्र के संघ शिक्षा वर्ग के द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे. मोहन भागवत विशेष तौर पर इस ट्रेनिंग कैंप में स्वयंसेवकों के बीच रहेंगे. बता दें कि टिप्परी हमीरपुर में 40 वर्ष से कम आयु वाले स्वयंसेवकों के लिए 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है और इसमें 259 स्वयंसेवक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. मोहन भागवत के इस दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी.
कड़ी सुरक्षा के बीच हमीरपुर के लिए हुए रवाना: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के दौरे को लेकर सुबह से ही ऊना रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई थी. रोजमर्रा की तरह ऊना रेलवे स्टेशन से सवारियों को लेने आने वाले वाहनों की व्यवस्था आज ऊना-हमीरपुर हाईवे पर की गई थी. ऊना रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद संघ के कार्यकर्ताओं ने मोहन भागवत की अगवानी की, जबकि रेलवे स्टेशन पर ही उन्होंने चाय नाश्ता लिया और स्वयंसेवकों के साथ बातचीत करते हुए संघ कार्यों की फीडबैक हासिल की. इसके बाद मोहन भागवत का काफिला हमीरपुर के लिए रवाना हो गया.
हमीरपुर में संघ शिक्षा वर्ग के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे मोहन भागवत: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तर क्षेत्र का द्वितीय वर्ष शिक्षण वर्ग हिमाचल प्रदेश के टिप्पर स्थित ठाकुर राम सिंह स्मृति न्यास हमीरपुर में आयोजित किया जा रहा है. 25 जून सुबह तक यह संघ शिक्षा वर्ग चलेगा. इस ट्रेनिंग कैंप में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और कोंकण प्रांत के कुल 259 शिक्षार्थी स्वयंसेवक हिस्सा ले रहे हैं. इसके अतिरिक्त 33 शिक्षक और वर्ग की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए 50 प्रबंधक भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत शिक्षक वर्ग में शामिल हुए हैं. तीन दिवसीय प्रवास के दौरान बुधवार को मोहन भागवत यहां पर पहुंचे हैं और दो दिन रुकने के बाद शुक्रवार को यहां से रवाना हो जाएंगे.
ये भी पढे़ं: जब शरीर में सुई चुभती है तो सारे अंग का ध्यान उसी पर जाता है, समाज में भी ऐसा होना चाहिए : मोहन भागवत
ये भी पढ़ें: मोहन भागवत ने भारत-पाक विभाजन को बताया गलती, बोले- अखंड भारत की करो तैयारी