ऊना: जिला के मुबारिकपुर के समीप श्रद्धालुओं से भरा ट्राला पलट गया, जिसमें करीब आधा दर्ज श्रद्धालु घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार पंजाब के श्रद्धालु एक पिकअप ट्राला में सवार चिंतपूर्णी मंदिर में शीश नवाने के लिये जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: शोघी में HRTC बस और कार की भिड़ंत, कार चालक की मौत
मंगलवार दोपहर मुबारिक पुर के पास पिकअप ट्राला सड़क पर बीचों बीच आचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में करीब आधा दर्जन श्रद्धालु जख्मी हो गए. वहीं, डीएसपी अम्ब मनोज जंबाल मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल लोगों का इलाज चल रहा है और मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.