ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन दूसरे चरण का पंजीकरण शुरू, सरकारी अस्पतालों में मुफ्त मिलेगी वैक्सीन - कोरोना टीकाकरण दूसरा चरण

ऊना के अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा बताया कि कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में 60 साल से अधिक और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा. कोरोना वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दिया जायेगी. ऊना के 8 निजी अस्पतालों में भी 250 रुपए के शुल्क पर टीका लगवाया जा सकता है.

Registration begins for corona vaccination in una
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण शुरू
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 8:15 PM IST

ऊनाः ऊना के अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में 60 साल से अधिक और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के तहत पात्र व्यक्ति टीकाकरण के लिए पंजीकरण को-विन 2.0 पोर्टल का उपयोग करके या आरोग्य सेतु जैसे अन्य आईटी एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते हैं.

सरकारी अस्पतालों में मुफ्त मिलेगी वैक्सीन

एडीसी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दिया जायेगा, जबकि निजी अस्पतालों में लोगों को इसके लिए भुगतान करना होगा. टीके के लिए अधिकतम शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया है, जिसमें 150 रुपये टीके की कीमत और 100 रुपये सेवा शुल्क है.

टीकाकरण में शामिल किए जाने वाले गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45-59 वर्ष की आयु के व्यक्तियों को पंजीकरण के समय बीमारी का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा और टीकाकरण के दिन केंद्र पर लाना भी अनिवार्य है. पंजीकृत डॉक्टर 20 प्रकार की गंभीर बीमारियों जैसे कि ह्रदय की बीमारी, स्ट्रोक, 10 साल से अधिक समय से मधुमेह, उच्च रक्तचाप, गुर्दे की बीमारी के लिए प्रमाण पत्र जारी करेंगे.

पढ़ेंः पीएम मोदी ने भारत बायोटेक की बनाई 'कोवैक्सीन' का लगवाया टीका

एक केंद्र पर अधिकतम 200 को मिलेगी वैक्सीन

डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि लाभार्थियों को तस्वीर युक्त पहचान पत्र- आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र लेकर टीकाकरण केंद्र जाना होगा. इसके बाद ही उसे वैक्सीन दी जाएगी. उन्होंने कहा कि एक केंद्र पर प्रतिदिन अधिकतम 200 लाभार्थियों को डोज दी जाएगी.

जिला में 8 निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण

एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि जिला ऊना के 8 निजी अस्पतालों में भी 250 रुपए के शुल्क पर टीका लगवाया जा सकता है. इनमें शिवम ऑर्थोकेयर ऊना, नंदा अस्पताल ऊना, चौहान आई अस्पताल ऊना, बांके बिहारी अस्पताल ऊना, आनंद राज मलिक अस्पताल मैहतपुर, नवनीत यूरोलॉजी अस्पताल ऊना, ईशान आई अस्पताल मैहतपुर और शेरगिल अस्पताल अजौली शामिल हैं.

अब तक 8 हजार 840 को दी वैक्सीन डोज

डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि जिला ऊना में अब तक 8 हजार 840 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि 6 हजार 860 व्यक्तियों ने पहली डोज तथा 1 हजार 980 व्यक्तियों ने दूसरी डोज दी गई है. इस दौरान सीएमओ डॉ. अमित कुमार शर्मा तथा डॉ. निखिल शर्मा भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: एक बार फिर खुला गेयटी थियेटर, एक साल बाद फिर से कलाकारों को मिलेगा मंच

ऊनाः ऊना के अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में 60 साल से अधिक और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के तहत पात्र व्यक्ति टीकाकरण के लिए पंजीकरण को-विन 2.0 पोर्टल का उपयोग करके या आरोग्य सेतु जैसे अन्य आईटी एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते हैं.

सरकारी अस्पतालों में मुफ्त मिलेगी वैक्सीन

एडीसी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दिया जायेगा, जबकि निजी अस्पतालों में लोगों को इसके लिए भुगतान करना होगा. टीके के लिए अधिकतम शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया है, जिसमें 150 रुपये टीके की कीमत और 100 रुपये सेवा शुल्क है.

टीकाकरण में शामिल किए जाने वाले गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45-59 वर्ष की आयु के व्यक्तियों को पंजीकरण के समय बीमारी का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा और टीकाकरण के दिन केंद्र पर लाना भी अनिवार्य है. पंजीकृत डॉक्टर 20 प्रकार की गंभीर बीमारियों जैसे कि ह्रदय की बीमारी, स्ट्रोक, 10 साल से अधिक समय से मधुमेह, उच्च रक्तचाप, गुर्दे की बीमारी के लिए प्रमाण पत्र जारी करेंगे.

पढ़ेंः पीएम मोदी ने भारत बायोटेक की बनाई 'कोवैक्सीन' का लगवाया टीका

एक केंद्र पर अधिकतम 200 को मिलेगी वैक्सीन

डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि लाभार्थियों को तस्वीर युक्त पहचान पत्र- आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र लेकर टीकाकरण केंद्र जाना होगा. इसके बाद ही उसे वैक्सीन दी जाएगी. उन्होंने कहा कि एक केंद्र पर प्रतिदिन अधिकतम 200 लाभार्थियों को डोज दी जाएगी.

जिला में 8 निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण

एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि जिला ऊना के 8 निजी अस्पतालों में भी 250 रुपए के शुल्क पर टीका लगवाया जा सकता है. इनमें शिवम ऑर्थोकेयर ऊना, नंदा अस्पताल ऊना, चौहान आई अस्पताल ऊना, बांके बिहारी अस्पताल ऊना, आनंद राज मलिक अस्पताल मैहतपुर, नवनीत यूरोलॉजी अस्पताल ऊना, ईशान आई अस्पताल मैहतपुर और शेरगिल अस्पताल अजौली शामिल हैं.

अब तक 8 हजार 840 को दी वैक्सीन डोज

डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि जिला ऊना में अब तक 8 हजार 840 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि 6 हजार 860 व्यक्तियों ने पहली डोज तथा 1 हजार 980 व्यक्तियों ने दूसरी डोज दी गई है. इस दौरान सीएमओ डॉ. अमित कुमार शर्मा तथा डॉ. निखिल शर्मा भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: एक बार फिर खुला गेयटी थियेटर, एक साल बाद फिर से कलाकारों को मिलेगा मंच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.