ETV Bharat / state

उपाध्यक्ष के विरोध में बीजेपी कार्यालय के बाहर हंगामा, कार्यकर्ताओं की अनदेखी के आरोप

बीजेपी कार्यालय के बाहर शनिवार को हंगामा हो गया. यह हंगामा नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष के चयन को लेकर हुआ. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर धरना दे रहे कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की. लेकिन काफी समय बाद इस हंगामे को शांत करवाया गया.

Protest outside BJP office
Protest outside BJP office
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 8:27 PM IST

ऊनाः नगर परिषद ऊना के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चयन होने के बाद 2 दिनों के भीतर ही इस फैसले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विरोध दिखना शुरू हो गया है. इसी कड़ी में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भाजपा कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया.

विनोद पुरी के समर्थन में हुआ धरना

शनिवार को यह हंगामा नगर परिषद ऊना के वार्ड नंबर 6 से चुनाव जीते भाजपा समर्थित विनोद पुरी के समर्थन में हुआ. इस दौरान कार्यकर्ता अश्विनी ने भाजपा के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार से नगर परिषद में उपाध्यक्ष पद पर अपने पसंद के व्यक्ति को चुना गया है इससे भाजपा कार्यकर्ताओं को ठेस पहुंची है.

कर्मठ कार्यकर्ता की अनदेखी सरासर गलत

धरना दे रहे अश्विनी कुमार ने बताया कि विनोद पुरी पिछले कई सालों से भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता हैं. वह लगातार पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं. इसके बावजूद उनकी अनदेखी कर किसी दूसरे को उपाध्यक्ष के पद पर बिठाया गया. जिसका वह सरासर विरोध करते हैं.

भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने धरना दे रहे व्यक्ति को वहां से हटाया

इसी दौरान मौके पर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता एवं ट्रांसपोर्टर विनोद ठाकुर ने भी इस विरोध का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के नेता इसी प्रकार से कार्यकर्ताओं के साथ व्यवहार करेंगे तो आने वाले समय में पार्टी को इसके नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए. इस घटना की सूचना मिलते ही भाजपा के युवा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे व धरना दे रहे व्यक्ति को वहां से हटाया.

ये भी पढ़ेंः पूर्व CM के घर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का लगा तांता, धूमल ने सभी को दी जीत की बधाई

ऊनाः नगर परिषद ऊना के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चयन होने के बाद 2 दिनों के भीतर ही इस फैसले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विरोध दिखना शुरू हो गया है. इसी कड़ी में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भाजपा कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया.

विनोद पुरी के समर्थन में हुआ धरना

शनिवार को यह हंगामा नगर परिषद ऊना के वार्ड नंबर 6 से चुनाव जीते भाजपा समर्थित विनोद पुरी के समर्थन में हुआ. इस दौरान कार्यकर्ता अश्विनी ने भाजपा के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार से नगर परिषद में उपाध्यक्ष पद पर अपने पसंद के व्यक्ति को चुना गया है इससे भाजपा कार्यकर्ताओं को ठेस पहुंची है.

कर्मठ कार्यकर्ता की अनदेखी सरासर गलत

धरना दे रहे अश्विनी कुमार ने बताया कि विनोद पुरी पिछले कई सालों से भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता हैं. वह लगातार पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं. इसके बावजूद उनकी अनदेखी कर किसी दूसरे को उपाध्यक्ष के पद पर बिठाया गया. जिसका वह सरासर विरोध करते हैं.

भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने धरना दे रहे व्यक्ति को वहां से हटाया

इसी दौरान मौके पर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता एवं ट्रांसपोर्टर विनोद ठाकुर ने भी इस विरोध का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के नेता इसी प्रकार से कार्यकर्ताओं के साथ व्यवहार करेंगे तो आने वाले समय में पार्टी को इसके नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए. इस घटना की सूचना मिलते ही भाजपा के युवा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे व धरना दे रहे व्यक्ति को वहां से हटाया.

ये भी पढ़ेंः पूर्व CM के घर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का लगा तांता, धूमल ने सभी को दी जीत की बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.