ETV Bharat / state

ऊना के पालकबाह में कोविड-19 सेंटर बनाने की प्रक्रिया शुरू, सीएमओ ने दी जानकारी - una hindi news

स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऊना जिला के पालकबाह में 50 बैड का डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि जल्द ही यह सेंटर बनकर तैयार हो जायेगा.

Process start to build Covid-19 center in Palakbah of Una
फोटो.
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 6:55 PM IST

ऊना: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला के पालकबाह में कोविड-19 सेंटर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है . इस सेंटर को 50 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा. जिला में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने यह कदम उठाया है.

जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऊना जिला के पालकबाह में 50 बैड का डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि जल्द ही यह सेंटर बनकर तैयार हो जायेगा.

वहीं, सीएमओ ऊना ने पोस्ट कोविड मरीजों को भी अपना रेगुलर चैकअप करवाने का आह्वान किया है. वैक्सीन को लेकर स्वाथ्य कर्मियों की पंजीकरण प्रक्रिया भी अंतिम दौरे में पहुंच चुकी है. जिला में आए दिन कोरोना मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है. जिसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पालकवाह में 50 बैड का डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया है.

हरोली में पहले ही 30 बेड का कोविड हेल्थ सेंटर कार्य कर रहा है. नए कोविड हेल्थ सेंटर को बनाने के लिए लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और प्रदेश सरकार द्वारा इसके लिए 50 लाख रुपये की मंजूरी भी दी जा चुकी है.

सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि यह सेंटर जल्द ही बनकर तैयार हो जायेगा और इसमें कोरोना मरीजों के लिए जरूरी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. सीएमओ ने पोस्ट कोविड मरीजों से सरकारी संस्थानों में अपना रेगुलर चैकअप करवाने का आहवन भी किया है.

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में जुटे कर्मियों को वेक्सीन के लिए पंजीकरण के निर्देश दिए थे, जिसके बाद स्वास्थ्य और आयुर्वेदा विभाग के शत प्रतिशत कर्मियों का पंजीकरण हो गया है, जबकि निजी क्षेत्र में कार्य कर रहे केवल 61 प्रतिशत कर्मियों ने ही अभी तक अपना पंजीकरण करवाया है.

सीएमओ ऊना डॉक्टर रमन शर्मा ने बताया कि निजी कंपनी द्वारा इस कोविड-19 सेंटर का निर्माण किया जाएगा इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि करुणा के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है.

ऊना: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला के पालकबाह में कोविड-19 सेंटर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है . इस सेंटर को 50 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा. जिला में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने यह कदम उठाया है.

जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऊना जिला के पालकबाह में 50 बैड का डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि जल्द ही यह सेंटर बनकर तैयार हो जायेगा.

वहीं, सीएमओ ऊना ने पोस्ट कोविड मरीजों को भी अपना रेगुलर चैकअप करवाने का आह्वान किया है. वैक्सीन को लेकर स्वाथ्य कर्मियों की पंजीकरण प्रक्रिया भी अंतिम दौरे में पहुंच चुकी है. जिला में आए दिन कोरोना मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है. जिसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पालकवाह में 50 बैड का डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया है.

हरोली में पहले ही 30 बेड का कोविड हेल्थ सेंटर कार्य कर रहा है. नए कोविड हेल्थ सेंटर को बनाने के लिए लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और प्रदेश सरकार द्वारा इसके लिए 50 लाख रुपये की मंजूरी भी दी जा चुकी है.

सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि यह सेंटर जल्द ही बनकर तैयार हो जायेगा और इसमें कोरोना मरीजों के लिए जरूरी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. सीएमओ ने पोस्ट कोविड मरीजों से सरकारी संस्थानों में अपना रेगुलर चैकअप करवाने का आहवन भी किया है.

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में जुटे कर्मियों को वेक्सीन के लिए पंजीकरण के निर्देश दिए थे, जिसके बाद स्वास्थ्य और आयुर्वेदा विभाग के शत प्रतिशत कर्मियों का पंजीकरण हो गया है, जबकि निजी क्षेत्र में कार्य कर रहे केवल 61 प्रतिशत कर्मियों ने ही अभी तक अपना पंजीकरण करवाया है.

सीएमओ ऊना डॉक्टर रमन शर्मा ने बताया कि निजी कंपनी द्वारा इस कोविड-19 सेंटर का निर्माण किया जाएगा इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि करुणा के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.