ETV Bharat / state

ऊना में कड़ाके की ठंड में स्कूली बच्चों को मिली बड़ी राहत, प्राथमिक विद्यालय का टाइम टेबल चेंज - हिमाचल मौसम

ऊना में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन में स्कूली बच्चों को बड़ी राहत दी है. प्रशासन ने ऊना में प्राइमरी स्कूलों के टाइम टेबल में बड़ा फेरबदल किया है. 5 जनवरी से 31 जनवरी तक स्कूल सुबह 10 बजे खुलेगा और शाम 5 बजे बंद होंगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 4, 2024, 3:06 PM IST

ऊना: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऊना जिला में भी कड़ाके की सर्दी लगातार तेज होती जा रही है. शीतलहर के बीच स्कूली बच्चों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए टाइम टेबल में तब्दीली कर दी है. वीरवार को डीसी राघव शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला भर के सभी सरकारी और निजी प्राइमरी स्कूलों के खुलने का समय सुबह 10:00 बजे और बंद होने का समय शाम 3:00 बजे तय कर दिया.

परीक्षाओं के समय में पढ़ाई का नुकसान रोकने के लिए भी जिला प्रशासन ने अपने आदेश में प्रावधान किया है. काबिले गौर है कि जिला में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी घनी धुंध और कोहरे की परिस्थितियों के बीच स्कूली बच्चों के लिए दूरदराज क्षेत्र से अपने विद्यालय तक पहुंचना कठिन होता जा रहा था.

बुधवार को ही भाजपा विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने भी इस मामले को लेकर जिला प्रशासन के समक्ष मांग उठाई थी. वहीं, जिला प्रशासन ने आंगनवाड़ी केंद्रों की समयसारिणी में बदलाव की भी तैयारी कर ली है जिसके आदेश भी जल्द ही जारी हो जाएंगे.

जिला ऊना में कड़ाके की सर्दी और लगातार तेज हो रही शीतलहर के बीच स्कूली बच्चों को राहत देने वाला नया प्रशासनिक आदेश सामने आया है. जिला दंडाधिकारी एवं डीसी राघव शर्मा ने प्राइमरी स्कूलों के टाइम टेबल में फेरबदल करने के लिए वीरवार सुबह आदेश जारी करते हुए नई व्यवस्था लागू की है.

बच्चों को शीतलहर से सुरक्षित करने के उद्देश्य से जारी किए गए नए आदेश के तहत जिला भर के सरकारी और निजी प्राइमरी स्कूल अब सुबह 10:00 बजे से लेकर बाद दोपहर 3:00 बजे तक खुलेंगे. ताकि लगातार तेज हो रही शीतलहर के बीच बच्चों की सुरक्षा को पुख्ता किया जा सके.

डीसी राघव शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि जिला प्रशासन ने प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक के साथ इस महत्वपूर्ण मामले को लेकर बैठक की है, जिसमें शिक्षा अधिकारियों ने भी बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत समय सारणी में बदलाव करने की अनुशंसा की.

उन्होंने कहा कि सभी स्कूल अब सुबह 10:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक वर्किंग में रहेंगे. हालांकि टाइम टेबल में किए गए बदलाव के चलते पढ़ाई के नुकसान को बचाने के लिए सुबह की प्रार्थना सभा और आधी छुट्टी के समय को एडजस्ट किया जा सकता है.

डीसी ने कहा कि यह प्रशासनिक आदेश 5 जनवरी से 31 जनवरी तक लागू रहेगा. डीसी ऊना ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों की समयसारिणी में बदलाव के आदेश भी आज ही जारी किए जायेंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी, जानें कब शुरू होगा बारिश-बर्फबारी का दौर?

ऊना: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऊना जिला में भी कड़ाके की सर्दी लगातार तेज होती जा रही है. शीतलहर के बीच स्कूली बच्चों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए टाइम टेबल में तब्दीली कर दी है. वीरवार को डीसी राघव शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला भर के सभी सरकारी और निजी प्राइमरी स्कूलों के खुलने का समय सुबह 10:00 बजे और बंद होने का समय शाम 3:00 बजे तय कर दिया.

परीक्षाओं के समय में पढ़ाई का नुकसान रोकने के लिए भी जिला प्रशासन ने अपने आदेश में प्रावधान किया है. काबिले गौर है कि जिला में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी घनी धुंध और कोहरे की परिस्थितियों के बीच स्कूली बच्चों के लिए दूरदराज क्षेत्र से अपने विद्यालय तक पहुंचना कठिन होता जा रहा था.

बुधवार को ही भाजपा विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने भी इस मामले को लेकर जिला प्रशासन के समक्ष मांग उठाई थी. वहीं, जिला प्रशासन ने आंगनवाड़ी केंद्रों की समयसारिणी में बदलाव की भी तैयारी कर ली है जिसके आदेश भी जल्द ही जारी हो जाएंगे.

जिला ऊना में कड़ाके की सर्दी और लगातार तेज हो रही शीतलहर के बीच स्कूली बच्चों को राहत देने वाला नया प्रशासनिक आदेश सामने आया है. जिला दंडाधिकारी एवं डीसी राघव शर्मा ने प्राइमरी स्कूलों के टाइम टेबल में फेरबदल करने के लिए वीरवार सुबह आदेश जारी करते हुए नई व्यवस्था लागू की है.

बच्चों को शीतलहर से सुरक्षित करने के उद्देश्य से जारी किए गए नए आदेश के तहत जिला भर के सरकारी और निजी प्राइमरी स्कूल अब सुबह 10:00 बजे से लेकर बाद दोपहर 3:00 बजे तक खुलेंगे. ताकि लगातार तेज हो रही शीतलहर के बीच बच्चों की सुरक्षा को पुख्ता किया जा सके.

डीसी राघव शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि जिला प्रशासन ने प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक के साथ इस महत्वपूर्ण मामले को लेकर बैठक की है, जिसमें शिक्षा अधिकारियों ने भी बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत समय सारणी में बदलाव करने की अनुशंसा की.

उन्होंने कहा कि सभी स्कूल अब सुबह 10:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक वर्किंग में रहेंगे. हालांकि टाइम टेबल में किए गए बदलाव के चलते पढ़ाई के नुकसान को बचाने के लिए सुबह की प्रार्थना सभा और आधी छुट्टी के समय को एडजस्ट किया जा सकता है.

डीसी ने कहा कि यह प्रशासनिक आदेश 5 जनवरी से 31 जनवरी तक लागू रहेगा. डीसी ऊना ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों की समयसारिणी में बदलाव के आदेश भी आज ही जारी किए जायेंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी, जानें कब शुरू होगा बारिश-बर्फबारी का दौर?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.