ऊना: जिला ऊना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लठियाणी में 22 दिसंबर को होने वाले जनमंच कार्यक्रम से पहले प्री-जनमंच गतिविधियों का आयोजिन किया गया. प्री-जनमंच के माध्मय से विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ चयनित पंचायतों में शत प्रतिशत पहुंचाने के लिए शिविर भी लगाए जा रहे हैं. साथ ही विभिन्न विभाग अपनी-अपनी कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.
खंड विकास अधिकारी बंगाणा सोनू गोयल ने बताया कि चयनित ग्राम पंचायतों तनोह और मलांगड़ में प्री जनमंच गतिविधियों का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर भी प्री जनमंच गतिविधियों में शामिल होंगे. मंत्री वीरेंद्र कंवर 15 दिसंबर को सुबह 1 बजे डियूंग्ली और दोपहर 1 बजे बुधान ग्राम पंचायतों में प्री जनमंच कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके अलावा मंत्री वीरेंद्र कंवर 16 दिसंबर दोपहर साढ़े 12 बजे ग्राम पंचायत चमियाड़ी और दोपहर डेढ़ बजे सिहांणा ग्राम पंचायत में प्री जनमंच गतिविधियों में शामिल होगें.
सोनू गोयल ने कहा कि जनमंच हिमाचल प्रदेश सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है. इसके माध्यम से समाज के आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान उनके घर-द्वार पर सुनिश्चित बनाना है.
ये भी पढ़ें: बारिश के बाद ठंड चपेट में ऊना, स्कूली बच्चों और कर्मचारियों को पेश आ रही है दिक्कत