ETV Bharat / state

तनोह और मलांगड में आयोजित की गई प्री-जनमंच गतिविधियां, 22 दिसंबर को आयोजित होगा जनमंच

ऊना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लठियाणी में 22 दिसंबर को होने वाले जनमंच कार्यक्रम से पहले प्री-जनमंच गतिविधियों का आयोजिन किया गया. प्री-जनमंच  के माध्मय से विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ चयनित पंचायतों में शत प्रतिशत पहुंचाने के लिए शिविर भी लगाए जा रहे हैं.

Pre Jan Manch in Tanoh and Malangad
तनोह और मलांगड़ में प्री जनमंच का आयोजन
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 1:55 PM IST

ऊना: जिला ऊना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लठियाणी में 22 दिसंबर को होने वाले जनमंच कार्यक्रम से पहले प्री-जनमंच गतिविधियों का आयोजिन किया गया. प्री-जनमंच के माध्मय से विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ चयनित पंचायतों में शत प्रतिशत पहुंचाने के लिए शिविर भी लगाए जा रहे हैं. साथ ही विभिन्न विभाग अपनी-अपनी कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.

Pre Jan Manch in Tanoh and Malangad
तनोह और मलांगड में प्री-जनमंच का आयोजनगतिविधियां

खंड विकास अधिकारी बंगाणा सोनू गोयल ने बताया कि चयनित ग्राम पंचायतों तनोह और मलांगड़ में प्री जनमंच गतिविधियों का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर भी प्री जनमंच गतिविधियों में शामिल होंगे. मंत्री वीरेंद्र कंवर 15 दिसंबर को सुबह 1 बजे डियूंग्ली और दोपहर 1 बजे बुधान ग्राम पंचायतों में प्री जनमंच कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके अलावा मंत्री वीरेंद्र कंवर 16 दिसंबर दोपहर साढ़े 12 बजे ग्राम पंचायत चमियाड़ी और दोपहर डेढ़ बजे सिहांणा ग्राम पंचायत में प्री जनमंच गतिविधियों में शामिल होगें.

Pre Jan Manch in Tanoh and Malangad
प्री-जनमंच में भाग लेते लोग

सोनू गोयल ने कहा कि जनमंच हिमाचल प्रदेश सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है. इसके माध्यम से समाज के आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान उनके घर-द्वार पर सुनिश्चित बनाना है.

Pre Jan Manch in Tanoh and Malangad
तनोह और मलांगड में आयोजित किया गया प्री-जनमंच

ये भी पढ़ें: बारिश के बाद ठंड चपेट में ऊना, स्कूली बच्चों और कर्मचारियों को पेश आ रही है दिक्कत

ऊना: जिला ऊना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लठियाणी में 22 दिसंबर को होने वाले जनमंच कार्यक्रम से पहले प्री-जनमंच गतिविधियों का आयोजिन किया गया. प्री-जनमंच के माध्मय से विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ चयनित पंचायतों में शत प्रतिशत पहुंचाने के लिए शिविर भी लगाए जा रहे हैं. साथ ही विभिन्न विभाग अपनी-अपनी कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.

Pre Jan Manch in Tanoh and Malangad
तनोह और मलांगड में प्री-जनमंच का आयोजनगतिविधियां

खंड विकास अधिकारी बंगाणा सोनू गोयल ने बताया कि चयनित ग्राम पंचायतों तनोह और मलांगड़ में प्री जनमंच गतिविधियों का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर भी प्री जनमंच गतिविधियों में शामिल होंगे. मंत्री वीरेंद्र कंवर 15 दिसंबर को सुबह 1 बजे डियूंग्ली और दोपहर 1 बजे बुधान ग्राम पंचायतों में प्री जनमंच कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके अलावा मंत्री वीरेंद्र कंवर 16 दिसंबर दोपहर साढ़े 12 बजे ग्राम पंचायत चमियाड़ी और दोपहर डेढ़ बजे सिहांणा ग्राम पंचायत में प्री जनमंच गतिविधियों में शामिल होगें.

Pre Jan Manch in Tanoh and Malangad
प्री-जनमंच में भाग लेते लोग

सोनू गोयल ने कहा कि जनमंच हिमाचल प्रदेश सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है. इसके माध्यम से समाज के आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान उनके घर-द्वार पर सुनिश्चित बनाना है.

Pre Jan Manch in Tanoh and Malangad
तनोह और मलांगड में आयोजित किया गया प्री-जनमंच

ये भी पढ़ें: बारिश के बाद ठंड चपेट में ऊना, स्कूली बच्चों और कर्मचारियों को पेश आ रही है दिक्कत

Intro:राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लठियाणी में 22 दिसंबर को होने वाले जनमंच कार्यक्रम से पहले प्री-जनमंच गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। खंड विकास अधिकारी बंगाणा सोनू गोयल ने बताया कि चयनित ग्राम पंचायतों तनोह व मलांगड़ में प्री जनमंच गतिविधियों का आयोजन किया गया।Body: बीडीओ ने कहा कि प्री-जनमंच गतिविधियों के माध्मय से विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ चयनित पंचायतों में शत प्रतिशत पहुंचाने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। साथ ही विभिन्न विभाग अपनी-अपनी कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक पात्र लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर भी प्री जनमंच गतिविधियों में शामिल होंगे। वह 15 दिसंबर को प्रात: 11 बजे डियूंग्ली और दोपहर 1 बजे बुधान ग्राम पंचायतों में प्री जनमंच कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जबकि 16 दिसंबर दोपहर 12.30 बजे ग्राम पंचायत चमियाड़ी तथा दोपहर 1.30 बजे ग्राम पंचायत सिहांणा में प्री जनमंच गतिविधियों में शामिल होंगे।

Conclusion:सोनू गोयल ने कहा कि जनमंच हिमाचल प्रदेश सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है जिसके माध्यम से समाज के आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान उनके घर-द्वार पर सुनिश्चित बनाना है। उन्होंने कहा कि इस बार 22 दिसंबर को लठियाणी में होने वाले जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर करेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.