ऊनाः देश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या 35 हजार से ज्यादा हो गई है. वहीं मृतकों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है. सुरक्षा के मद्देनजर में पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है, जबकि हिमाचल में कर्फ्यू लगा है.
लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते कारोबारियों का भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन का पोल्ट्री फार्म के कारोबारियों पर भी असर पड़ा है. पोल्ट्री फार्म से हजारों के हिसाब से रोजाना अंडे आ रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण बाजार में अंडों के दामों में गिरावट आई है.
लॉकडाउन के चलते बाजारों में अंडे की बिक्री बहुत कम हो रही है. पोल्ट्री फार्म के मालिकों का कहना है कि रोजाना लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. एक अंडे की लागत करीब 4 रुपये है, जबकि बाजार में एक अंडे की कीमत मात्री 3 रुपये है. कारोबारियों का कहना है कि अगर ऐसे ही हालात बने रहे, तो उन्हें अपना यह कारोबार को बंद करने पर विचार करना पड़ेगा.
पढ़ेंः किसानों के नुकसान की सरकार करेगी भरपाई! कृषि मंत्री बोले- CM से करेंगे चर्चा