ऊना: जिले की पुलिस की SIU ने वहडाला में एक व्यक्ति को अवैध देशी शराब के साथ दबोचा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि नशे के खिलाफ अपने इस अभियान के में पुलिस ने आए दिन नशे के अवैध तस्करों की धर पकड़ जारी रखी है. इसी अभियान के तहत ऊना पुलिस की एसआईयू टीम ने एक व्यक्ति को अवैध देसी शराब के साथ पकड़ा है.
आरोपी से कुल 36 बोतल देसी शराब बरामद हुई है. आरोपी की पहचान कल्याण सिंह निवासी बहडाला के रूप में हुई है. पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
![una](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4000602_final.jpg)