ETV Bharat / state

पुलिस पर रौब झाड़ते हुए बोला 'IAS' : कब से देख रहा हूं, सही ढंग से ड्यूटी नहीं कर रहे हो, पहुंचा जेल - ऊना

ऊना में पकड़या नकली आईएएस. ट्रैफिक पुलिस पर रौब झाड़ने का आरोप. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी. आरोपी बिलासपुर जिले के घुमारवीं का रहने वाल.

ऊना पुलिस ने गिरफ्तार किया एक नकली आईएएस
author img

By

Published : Mar 8, 2019, 12:02 PM IST

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में पुलिस ने गुरुवार को एक नकली आईएएस को हिरासत में लिया है. युवक पर आरोप है कि नकली आईएएस अधिकारी बनकर ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान पर रौब झाड़ रहा था. आरोपी बिलासपुर जिले का रहने वाला है, फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.

fraud ias in police custody
ऊना पुलिस ने गिरफ्तार किया एक नकली आईएएस

आरोपी युवक नकली आईएएस अधिकारी बनकर लोगों पर रौब जमा रहा था. यही नहीं, इस आरोपी की धौंस का आलम यह था कि उसने पुलिस के जवानों पर भी रौब दिखाकर बदसलूकी की. ऊना में पंजाब की सीमा पर एक होमगार्ड और यातायात प्रभारी ने शक होने पर इस नकली आईएएस अधिकारी का पीछा किया और पकड़कर जांच की.

ऊना पुलिस ने गिरफ्तार किया एक नकली आईएएस

पूछताछ के बाद आरोपी की पहचान बिलासपुर जिले के घुमारवीं के सारांश के रूप में हुई है. दरअसल, वीरवार को मैहतपुर में होमगार्ड दर्शन सिंह ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात था. इसी दौरान एक युवक आया और होमगार्ड जवान पर ड्यूटी सही तरीके से न करने का रौब जमाने लग पड़ा.

जवान ने तुरंत मामले की सूचना यातायात प्रभारी निर्मल सिंह को मौका पर बुलाया और युवक उन पर भी रौब झाड़ते हुए कहने लगा कि मैं आपको कब से देख रहा हूं, आप सही ढंग से ड्यूटी नहीं कर रहे हैं.

निर्मल सिंह ने जब युवक से आईकार्ड दिखाने को बोला तो युवक ने नहीं दिखाया और भागने लगा. ट्रैफिक इंचार्ज युवक को पकड़ कर पुलिस चौकी ले गए. जहां युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में पुलिस ने गुरुवार को एक नकली आईएएस को हिरासत में लिया है. युवक पर आरोप है कि नकली आईएएस अधिकारी बनकर ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान पर रौब झाड़ रहा था. आरोपी बिलासपुर जिले का रहने वाला है, फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.

fraud ias in police custody
ऊना पुलिस ने गिरफ्तार किया एक नकली आईएएस

आरोपी युवक नकली आईएएस अधिकारी बनकर लोगों पर रौब जमा रहा था. यही नहीं, इस आरोपी की धौंस का आलम यह था कि उसने पुलिस के जवानों पर भी रौब दिखाकर बदसलूकी की. ऊना में पंजाब की सीमा पर एक होमगार्ड और यातायात प्रभारी ने शक होने पर इस नकली आईएएस अधिकारी का पीछा किया और पकड़कर जांच की.

ऊना पुलिस ने गिरफ्तार किया एक नकली आईएएस

पूछताछ के बाद आरोपी की पहचान बिलासपुर जिले के घुमारवीं के सारांश के रूप में हुई है. दरअसल, वीरवार को मैहतपुर में होमगार्ड दर्शन सिंह ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात था. इसी दौरान एक युवक आया और होमगार्ड जवान पर ड्यूटी सही तरीके से न करने का रौब जमाने लग पड़ा.

जवान ने तुरंत मामले की सूचना यातायात प्रभारी निर्मल सिंह को मौका पर बुलाया और युवक उन पर भी रौब झाड़ते हुए कहने लगा कि मैं आपको कब से देख रहा हूं, आप सही ढंग से ड्यूटी नहीं कर रहे हैं.

निर्मल सिंह ने जब युवक से आईकार्ड दिखाने को बोला तो युवक ने नहीं दिखाया और भागने लगा. ट्रैफिक इंचार्ज युवक को पकड़ कर पुलिस चौकी ले गए. जहां युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.

ऊना
ऊना पुलिस ने दबोचा नकली IAS, अपने आप को IAS अधिकारी बता झाड़ रहा था रौब, पुलिस आरोपी से पूछताश में जुटी।  

   
 हिमाचल प्रदेश के ऊना में पुलिस ने एक युवक को नकली IAS ऑफिसर बताकर रौब झाडऩे के आरोप में हिरासत में लिया है। आरोपी युवक नकली आईएएस अधिकारी बनकर लोगों पर रौब जमा रहा था, यही नहीं इस आरोपी की धौंस का आलम यह था कि वो पुलिस के जवानों पर भी रौब दिखाकर दुर्व्यवहार कर रहा था, ऐसे ही जब यह ऊना में पंजाब बॉर्डर पर एक होमगार्ड और यातायात प्रभारी पर रौब जमा रहा था, तो शंका होने पर इस नकली आईएएस अधिकारी का पीछा किया और पकड़कर जाँच की । पूछताछ और जाँच के बाद आरोपी की पहचान बिलासपुर ज़िले के घुमारवीं के सारांश के रूप में हुई है। 
वीरवार को मैहतपुर में होमगार्ड दर्शन सिंह ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान एक युवक आया और होमगार्ड जवान पर ड्यूटी सही तरीके से न करने का रौब जमाने लग पड़ा। होमगार्ड जवान ने तुरंत मामले की सूचना यातायात प्रभारी को मौका पर बुलाया और नकली IAS आफिसर यातायात प्रभारी निर्मल सिंह पर भी रौब झाड़ते हुए कहने लगा कि मैं आपको कब से देख रहा हूं आप सही ढंग से डियृूटी नहीं कर रहे हैं। । 

बाइट -- निर्मल सिंह (प्रभारी, यातायात पुलिस मैहतपुर)
                  FRAUD IAS 2
निर्मल सिंह ने जब युवक से आईकार्ड दिखाने को बोला तो युवक ने नहीं दिखाया और भागने लगा। कुछ दूरी पर ट्रैफिक इंचार्ज ने युवक को काबू कर लिया और पुलिस चौकी ले गए

बाइट -- नंद लाल (पुलिस उपनिरीक्षक)
                 FRAUD IAS 3

वहीँ ऊना पुलिस ने जाली आईएएस ऑफिसर बताने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.